Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: Mohammad Rizwan ने बढ़ाया मैच का पारा, हर्षित राणा को बीच पिच पर मारा धक्‍का; Viral Video

    Mohammad Rizwan push Harshit Rana भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबला हो तो खिलाड़‍ियों के बीच गर्मजोशी दिखना लाजिमी है। दुबई में रविवार को एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब पाकिस्‍तान के कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने भारतीय पेसर हर्षित राणा को बीच पिच पर धक्‍का मारा। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। युवा भारतीय क्रिकेटर ने भी जोरदार रिएक्‍शन दिया।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sun, 23 Feb 2025 07:47 PM (IST)
    Hero Image
    मोहम्‍मद रिजवान ने हर्षित राणा को धक्‍का मारा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबला हो तो भावनाओं पर काबू कर पाना मुश्किल होता है। इस हाई वोल्‍टेज मुकाबले में दोनों टीम के खिलाड़ी भी जोश से भरे हुए नजर आते हैं और ऐसा ही नजारा रविवार को दुबई अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम पर देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान के कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में भारतीय पेसर हर्षित राणा को बीच पिच पर धक्‍का मार दिया। इस पर भारतीय तेज गेंदबाज ने आक्रामक रिएक्‍शन दिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    जानबूझकर रिजवान ने दिया धक्‍का

    यह घटना पाकिस्‍तान की पारी के 21वें ओवर की है। रिजवान ने राणा की गेंद पर मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। इस दौरान बीच पिच पर भारतीय पेसर हर्षित राणा थे। रिजवान ने राणा को बीच में आने पर धक्‍का मार दिया। तब राणा ने गुस्‍से में रिजवान की तरफ देखा। यह पल कैमरा में कैद हो गया और कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

    पाकिस्‍तान का लचर प्रदर्शन

    बता दें कि मोहम्‍मद रिजवान की इस हरकत के पीछे पाकिस्‍तान के खराब बल्‍लेबाजी को वजह ठहराया जा रहा है। दरअसल, पाकिस्‍तान को बाबर आजम और इमाम उल हक दमदार शुरुआत नहीं दिला सके। 47 रन के स्‍कोर तक दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके थे।

    यह भी पढ़ें: भारत और पाकिस्‍तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें

    यहां से मोहम्‍मद‍ रिजवान (46) ने सउद शकील (62) के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके पाकिस्‍तान की पारी संभाली। रिजवान ने पारी संवारने के दौरान अपना आपा भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ गंवाया। बहरहाल, रिजवान-शकील ने तीसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। तब अक्षर पटेल ने रिजवान को बोल्‍ड करके इस साझेदारी को तोड़ा।

    भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्‍तान का सरेंडर

    यहां से भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी की। सउद शकील के अलावा पाकिस्‍तान के अन्‍य बल्‍लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखे। पाकिस्‍तानी बैटर्स ने भारतीय गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया। पाकिस्‍तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

    पाकिस्‍तान पर मंडराया खतरा

    बता दें कि पाकिस्‍तान पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, पाकिस्‍तान को अपने पहले मैच में न्‍यूजीलैंड के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही पाकिस्‍तान को पहले मैच में शिकस्‍त के बाद टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में भारत के खिलाफ जीत की जरुरत थी।

    दुबई में हालांकि टीम फिर कम स्‍कोर पर ऑलआउट हुई और उस पर मैच हारने के साथ-साथ टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा।

    यह भी पढ़ें: IND vs PAK: Babar Azam ने कर दिया बड़ा कारनामा, ICC इवेंट में बजाया अपना डंका; दिग्‍गजों के क्‍लब में बनाई जगह