IND vs PAK: Babar Azam ने कर दिया बड़ा कारनामा, ICC इवेंट में बजाया अपना डंका; दिग्गजों के क्लब में बनाई जगह
Babar Azam milestone पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने रविवार को भारत के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। बाबर आजम ने आईसीसी वनडे इवेंट्स में अपने 1000 रन पूरे किए। वह इस उपलब्धि को पाने वाले पाकिस्तान के तीसरे बल्लेबाज बने। बाबर आजम ने भारत के खिलाफ 23 रन बनाए और हार्दिक पांड्या का शिकार बने।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ अपनी छोटी सी पारी में इतिहास रच दिया। बाबर आजम ने दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में 26 गेंदों में पांच चौके की मदद से 23 रन बनाए। इस दौरान बाबर ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में अपने 1000 रन पूरे किए।
बाबर आजम आईसीसी वनडे इवेंट्स में एक हजार या ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तान के तीसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले सईद अनवर और जावेद मियांदाद आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 1000 रन का आंकड़ा पूरा कर चुके हैं। बाबर आजम की रविवार को इन दिग्गजों के क्लब में एंट्री हो गई।
बाबर की हुई थी किरकिरी
बता दें कि 30 साल के बाबर आजम इस समय खराब फॉर्म के कारण आलोचकों के निशाने पर हैं। बाबर आजम ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद धीमी 64 रन की पारी खेली थी। तब से ही उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। भारत के खिलाफ बाबर आजम पर प्लेइंग 11 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। बाबर आजम ने अपना आखिरी वनडे शतक 2023 में जमाया था।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम का उड़ाया मजाक, देखता रह गया पाकिस्तानी बल्लेबाज, देखें video
कितनी पारियों में पूरे किए 1000 रन
बहरहाल, उपलब्धि पर नजर डाले तो बाबर आजम ने केवल 24 पारियों में आईसीसी वनडे इवेंट्स में अपने 1000 रन पूरे किए। पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सईद अनवर ने 25 पारियों में 1204 रन बनाए जबकि जावेद मियांदाद ने 30 पारियों में 1083 रन जोड़े थे।
पिछले मैच में किया कारनामा
याद दिला दें कि बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद धीमी अर्धशतकीय पारी के दौरान भी इतिहास रचा था। यह बाबर आजम का 100वां अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक था। बाबर आजम 100 या ज्यादा अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जमाने वाले पाकिस्तान के दूसरे बल्लेबाज बने थे। पता हो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले पाकिस्तानी बैटर हैं इंजमाम उल हक।
इंजमाम उल हक ने इंटरनेशनल लेवल पर 129 अर्धशतक जमाए हैं। वहीं, बाबर आजम ने 100 अर्धशतक जुड़े हैं। मोहम्मद यूसुफ 95 अर्धशतकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं। जावेद मियांदाद (93) और मिस्बाह उल हक (84) टॉप-5 की लिस्ट को पूरा करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।