Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Babar Azam ने कछुए की चाल वाली पारी खेलने के बावजूद रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ा अनोखा 'शतक'

    Babar Azam PAK Vs NZ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 60 रन से मात दी। इस मैच में स्टार पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ 64 रन बनाए। इस स्कोर के साथ ही बाबर आजम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 अर्धशतक बनाने वाले केवल दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 20 Feb 2025 01:06 PM (IST)
    Hero Image
    Babar Azam ने कराची में रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले दूसरे पाकिस्तानी बैटर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Babar Azam Record: चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पहले ही मैच में पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड की टीम ने 60 रन से हराया। पाकिस्तान की हार की वजह उसकी बैटिंग रही, जो न्यूजीलैंड की टीम के 320 रन के स्कोर का जोरदार जवाब नहीं दे सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की टीम की तरफ से मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील समेत प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप रहे। टीम की हार का जिम्मेदार बाबर आजम क भी माना जाता है, जिन्होंने मैच में कछुए जैसी पार खेली। उन्होंने भले ही अर्धशतक लगाया हो, लेकिन उनकी पारी टीम के किसी काम नहीं आई।

    Babar Azam ने कराची में रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले दूसरे पाकिस्तानी बैटर

    दरअसल, स्टार पाकिस्तानी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने कराची के नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 64 रन बनाए। इस स्कोर के साथ ही बाबर आजम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 अर्धशतक बनाने वाले केवल दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।

    31 मई, 2015 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए वनडे मैच के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद बाबर ने 59 टेस्ट में 29 अर्धशतक, 127 एकदिवसीय मैचों में 35 अर्धशतक और 128 टी20ई में 36 अर्धशतक बनाए हैं।

    केवल पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक ने पुरुषों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर से ज्यादा अर्धशतक बनाए हैं। अपने 16 साल लंबे करियर के दौरान, इंजमाम ने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट और 378 वनडे खेले और क्रमशः 46 और 83 अर्धशतक बनाए।

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान को मिली हार

    वहीं, अगर बात करें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच की तो न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 320 रन का स्कोर खड़ा किया था।  विल यंग और टॉम लैथम ने शतकीय पारी खेली, जबकि फिलिप्स ने अर्धशतक जमाया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम के लिए खुशदिल ने 69 रन और बाबर आजम ने 64 रन की क्रमश: पारी खेली। पाकिस्तान की टीम 260 रन ही बना सकी और पहला मैच कीवी टीम ने 60 रन से जीत लिया।

    पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक हाफ सेंचुरी जड़ने वाले बैटर

    इंजमाम-उल-हक:129

    बाबर आजम: 100

    मोहम्मद यूसुफ: 95

    जावेद मियांदाद: 93

    मिस्बाह-उल-हक: 84

    यूनिस खान: 83

    सलीम मलिक: 76

    सईद अनवर: 68

    मोहम्मद हफीज: 64

    शोएब मलिक: 61