IND vs PAK Highlights: कोहली के 'विराट' शतक ने भारत की जीत पर लगाई मुहर, गत चैंपियन पाकिस्तान हुआ शर्मसार
IND vs PAK Highlights: विराट कोहली (100*) के 51वें वनडे शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को दुबई में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 45 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मात दी। इसी के साथ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली (100*) के 51वें वनडे शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को दुबई में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 45 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मात दी। इसी के साथ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर किया।
दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। कोहली के साथ अक्षर पटेल 3 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत रही। इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी थी।
भारतीय टीम अब 2 मार्च को अपना आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। यह मैच सेमीफाइनल की तैयारी के लिहाज से भारतीय टीम के लिए आदर्श साबित होगा। पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी शिकस्त रही और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना अब नामुमकिन हो गया है। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मैच पर निर्भर रहना होगा।
मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान दुआ करेगी कि न्यूजीलैंड बांग्लादेश से हार जाए ताकि उसके अंतिम-4 में पहुंचने के अवसर बने। मगर न्यूजीलैंड जिस तरीके के फॉर्म में है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान का सफर लीग चरण में ही समाप्त हो गया है।
दोनों टीमें
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।
पाकिस्तान - इमाम उल हक, बाबर आजम, सउद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान आघा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हैरिस रउफ और अबरार अहमद।
IND vs PAK: भारत को जीत पर मिली दुनिया से बधाई
भारतीय टीम को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर जीत के बाद दुनियाभर से बधाई मिल रही है। बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को केवल 241 रन पर समेटा और फि 45 गेंदें शेष रहते हुए मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी राह आसान कर ली है, जिस पर संभवत: सोमवार को मुहर लग जाएगी।
IND vs PAK: पाकिस्तान का अगला मैच कब है
पाकिस्तान की स्थिति सोमवार को साफ हो जाएगी कि वह सेमीफाइनल की रेस में बने रहेगा या फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो जाएगा। पाकिस्तान को अपना अगला मैच गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेलना है। देखना दिलचस्प होगा कि गुरुवार को होने वाला मुकाबला पाकिस्तान के लिए महज औपचारिकता बचेगा या फिर वह अंतिम-4 में पहुंचने के लिए अपना पूरा जोर लगाएगा।
IND vs PAK: पाकिस्तान कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है
पाकिस्तान की टीम अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। मगर हां, यह उसके हाथ में नहीं है। पाकिस्तान को अंतिम-4 में पहुंचने के लिए अन्य नतीजों पर निर्भर रहना होगा। पाकिस्तान की टीम ग्रुप-ए में आखिरी स्थान पर है।
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए इन बातों का ध्यान रखना होगा:
- बांग्लादेश की टीम रावलपिंडी में न्यूजीलैंड को हरा दे
- पाकिस्तान रावलपिंडी में बांग्लादेश को हरा दे
- भारत दुबई में न्यूजीलैंड को हरा दे। इसके बाद नेट रन रेट भी मायने रखेगा।
IND vs PAK: रोहित शर्मा ने क्या कहा
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, हमने गेंद के साथ शानदार शुरुआत की। हम जानते थे कि विकेट धीमा होगा, लेकिन 240 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने अनुभवी बल्लेबाजों पर भरोसा जताया। कुलदीप, अक्षर, जडेजा सभी को श्रेय जाता है, जिन लोगों ने काफी खेल लिया है। रिजवान और सउद के बीच अच्छी साझेदारी हुई थी, लेकिन जरूरी था कि मैच को दूर नहीं जाने दे। यह भूलना नहीं चाहिए कि कैसे शमी, हार्दिक और हर्षित ने शानदार गेंदबाजी की। पूरी टीम का शानदार प्रदर्शन रहा। लड़के समझते हैं कि उनसे किस तरह की जिम्मेदारी की अपेक्षा है। कई बार ज्यादा विकल्प होने से दिक्कत यह होती है कि किससे गेंदबाजी कराऊं। मैं पता करने की कोशिश करता हूं कि कौन अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिए ज्यादा दिक्कत पैदा कर रहा है और उस हिसाब से फैसला लेता हूं। विराट कोहली को देश का प्रतिनिधित्व करने से प्यार है और वो हमेशा सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करते हैं। आज भी उन्होंने ऐसा करके दिखाया। ड्रेसिंग रूम में बैठे लोग हैरान नहीं थे, जो विराट ने किया। हैमस्ट्रिंग की चोट इस समय ठीक है।
IND vs PAK: विराट ही हैं वनडे क्रिकेट के असली किंग
For his unbeaten 💯 and guiding #TeamIndia over the line, Virat Kohli is the Player of the Match 👏 🏆
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Scoreboard ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/vuBuKtWW06
IND vs PAK Live: मोहम्मद रिजवान ने क्या कहा
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मैच के बाद कहा, हमने टॉस जीता, लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सके। हम 280 रन का स्कोर बनाना चाहते थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मिडिल ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया। जब मैं और सउद शकील खेल रहे थे तो हम अंत तक खेलना चाहते थे। मगर हमारे शॉट चयन खराब रहे और विकेट गंवा दिए। यही वजह रही कि हम 240 रन ही बना सके। अबरार ने हमें विकेट निकालकर दिया, लेकिन कोहली और अय्यर हमने मैच दूर ले गए। हमें अपनी फील्डिंग सुधारना होगी। हमने बहुत गलतियां की थी, जो इस मैच में दोहराई। उम्मीद है कि आगे चलकर हम इस पर काम करेंगे।
IND vs PAK: विराट कोहली ने मैच के बाद क्या कहा
प्लेयर ऑफ द मैच बने विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, अहम मैच में इस तरह की पारी खेलकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सेमीफाइनल में जगह पक्की करना हमारा लक्ष्य था। मेरी जिम्मेदारी साफ है- मिडिल ओवरों में चीजें नियंत्रित करना, स्पिनर्स के खिलाफ जोखिम नहीं उठाऊं और तेज गेंदबाजों पर हावी होकर खेलूं। मैं अपने खेलने के अंदाज से खुश हूं। मुझे अपने खेलने के तरीके की समझ है। यह बाहर की आवाजें दूर रखना और अपने ऊर्जा स्तर व विचार का ख्याल रखने के बारे में है। मेरे लिए यह आसान है कि उम्मीदों को अपने ऊपर हावी होने दूं और इस तरह के खेल में गलती कर दूं। मैं फील्डिंग करते समय खुद से कहता हूं कि अपना 100 प्रतिशत देना है। मैं इसलिए अपनी फील्डिंग पर गर्व करता हूं। जब आप अपना सिर झुकाते हैं और काम पर जाते हैं तो चीजें काम करती हैं। स्पष्टता जरूरी है। जब गेंद तेजी से आ रही हो तो आपको रन बनाना होते हैं। शुभमन और श्रेयस ने शानदार प्रदर्शन किया। हर किसी ने इन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया और यह आगामी मैचों में हमारे लिए अच्छे संकेत हैं। 36 साल की उम्र में एक सप्ताह का ब्रेक मेरे लिए अच्छा है क्योंकि मेरी उम्र में इस तरह के मैच में काफी प्रयास लगाना होता है।
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ चमके विराट
51st ODI Century 📸📸
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Updates ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/soSfEBiiWk
IND vs PAK Live Score: कोहली के शतक से जीता भारत
विराट कोहली ने खुशदिल द्वारा किए पारी के 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर लांग ऑफ के बाहर की दिशा में चौका जड़कर भारत की जीत पर मुहर लगाई। कोहली ने 111 गेंदों में सात चौके की मदद से अपना 51वां वनडे शतक पूरा किया। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर किया। भारत ने 45 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मुकाबला जीता।
IND vs PAK Live Cricket Score: कोहली शतक के करीब
शाहीन अफरीदी पारी का 42वां ओवर करने आए। अक्षर पटेल ने पहली गेंद पर लेग साइड में शॉट खेलकर सिंगल लिया। कोहली ने दूसरी गेंद पर डीप स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेलकर स्ट्राइक रोटेट की। इसके बाद अफरीदी ने दो लगातार वाइड गेंद डाली, जिस पर पटेल और कोहली ने सिंगल लिए। तीसरी गेंद पर कोहली ने दो रन लिए। बाएं हाथ के पेसर ने फिर से वाइड डाली। कोहली ने चौथी गेंद पर हवाई शॉट खेला, लेकिन टाइमिंग अच्छी नहीं थी। मगर वहां कोई फील्डर मौजूद नहीं। कोहली ने दो रन लिए। पांचवीं गेंद पर कोहली ने मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। कोहली ने आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी।
42 ओवर के बाद भारत का स्कोर 238/4। विराट कोहली 95* और अक्षर पटेल 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs PAK Live Score: हार्दिक सस्ते में हुए आउट
भारतीय टीम का चौथा विकेट गिर गया है। श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद क्रीज पर आए हार्दिक पांड्या ने चौका लगाया। उन्होंने 6 गेंदों पर 8 रन बनाए। अब श्रेयस अय्यर का साथ देने के लिए अक्षर पटेल क्रीज पर आए हैं।
IND vs PAK Live Score: श्रेयस हुए कैच आउट
भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिर गया है। श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर 215 रन है। टीम को जीत के लिए 27 रन चाहिए।
IND vs PAK Live Cricket Score: अय्यर का अर्धशतक पूरा
अबरार अहमद पारी का 37वां ओवर करने आए। श्रेयस अय्यर ने पांचवीं गेंद पर लांग ऑफ की दिशा में सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। अय्यर ने अपने वनडे करियर का 21वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 63 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से पचासा पूरा किया। इस ओवर में केवल 1 रन बना।
37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 201/2। विराट कोहली 81* और श्रेयस अय्यर 50* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs PAK Live Cricket Score: रउफ में कोहली का खौफ
हैरिस रउफ पारी का 36वां ओवर करने आए। अय्यर ने पहली गेंद पर डिफेंड किया। दूसरी गेंद पर अय्यर ने मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। तीसरी गेंद पर कोहली ने कवर्स की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए, वहां मौजूद तैयब ने निशाना साधा और अय्यर रन आउट होने से बचे। अगली गेंद पर कोहली ने मिडविकेट की दिशा में पुल शॉट खेलकर दो रन लिए। पांचवीं गेंद पर कोहली ने स्क्वायर लेग की दिशा में शानदार चौका जमाया। आखिरी गेंद पर कोहली ने मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। इस ओवर में 11 रन बने।
36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 200/2। विराट कोहली 81* और श्रेयस अय्यर 49* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs PAK Live Score: कोहली का गरजा बल्ला
In the zone 👑
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
ODI FIFTY number 7⃣4⃣ for Virat Kohli 👏👏#TeamIndia 132/2 in the 27th over
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/crhpN9a5lI
IND vs PAK Live: कोहली-अय्यर ने पाकिस्तान की नाक में किया दम
Fifty partnership 🆙
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Virat Kohli 🤝 Shreyas Iyer#TeamIndia 84 runs away from victory
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/mB32loXcoO
IND vs PAK Live: अबरार अहमद का किफायती ओवर
अबरार अहमद ने पारी का 35वां ओवर डाला। भारतीय बल्लेबाजों ने इस ओवर में कोई जोखिम नहीं उठाना सही समझा और चार सिंगल निकाले। भारत अब जीत से 53 रन दूर।
35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 189/2। श्रेयस अय्यर 48* और विराट कोहली 71* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs PAK Live Cricket Score: भारत की स्थिति मजबूत
नसीम शाह पारी का 34वां ओवर करने आए। कोहली ने पहली ही गेंद पर सिंगल चुराया। अगली गेंद उन्होंने वाइड डाली। तीसरी गेंद पर अय्यर ने सिंगल लिया। फिर विराट ने लगातार दो डॉट गेंदें खेली और पांचवीं गेंद पर सिंगल लिया। आखिरी गेंद पर अय्यर ने मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। इस ओवर में 6 रन बने।
34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 185/2। श्रेयस अय्यर 46* और विराट कोहली 69* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs PAK Live Score: 30 ओवर का खेल समाप्त
30 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन है। विराट कोहली 64 और श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अगले 20 ओवर में भारत को जीत के लिए 82 रन चाहिए
IND vs PAK Live Score: कोहली ने लगाया अर्धशतक
विराट कोहली ने 62 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। पिछले मैच में विराट का बल्ला नहीं चला था। हालांकि, उन्होंने साबित कर दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला चलता है। 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 136 रन है। भारत को जीत के लिए 106 रनों की दरकार है।
IND vs PAK Live Score: 23 ओवर का खेल समाप्त
23 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 123 रन है। टीम को जीत के लिए 119 रन चाहिए। विराट कोहली धीरे-धीरे अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। श्रेयस अय्यर उनका साथ दे रहे हैं।
IND vs PAK Live Score: भारत को चाहिए 127 रन
21 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन है। श्रेयस अय्यर 5 और विराट कोहली 41 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए 127 रन चाहिए।
IND vs PAK Live: गिल हुए क्लीन बोल्ड
अबरार ने कैरम बॉल कर शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत ने दूसरा विकेट गंवा दिया है। अबरार की एक गेंद लेग स्टंप पर गिरी और वहां से टर्न करते हुए ऑफ़ स्टंप पर जा लगी। गिल के पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था। वह बैकफ़ुट पर जाकर डिफेंड करना चाह रहे थे लेकिन चूक गए। भारत अभी भी अच्छी स्थिति में है लेकिन अब बड़ी जिम्मेदारी श्रेयस और कोहली पर है। अगर यहां से एक और अर्धशतकीय साझेदारी होती है तो भारत के लिए आसानी होगी।
19 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 107/2
IND vs PAK Live: अर्धशतक के करीब गिल
शुभमन गिल अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। वह 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। कोहली 30 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। भारत ने 17 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए 143 रन और चाहिए।
IND vs PAK Live: पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई
कोहली और गिल के बीच 49 गेंद पर 53 रन की साझेदारी हो चुकी है। हर गेंदबाज की दोनों जमकर पिटाई कर रहे हैं। कोहली 22 और गिल 39 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के पता है कि जैसे-जैसे पिच धीमी होती जायेगी रन बनाना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए दोनों तेज बल्लेबाजी कर रहे हैं।
13 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 84/1
IND vs PAK Live Cricket Score: कोहली के 14 हजार रन पूरे
पाकिस्तान के खिलाफ चौका लगाकर विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे किए। उन्हें 15 रन की जरूरत थी।
IND vs PAK Live Cricket Score: पहला पावर प्ले भारत के नाम
गिल को भलिभांति पता है कि शुरुआत ओवरों में इस पिच पर धैर्य दिखाना मंहगा पड़ सकता है। उन्होंने शाहीन के ख़िलाफ़ रन बटोरने का अच्छा प्रयास किया है। पहले 10 ओवर में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। गिल 35 और कोहली 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs PAK Live: गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
अफरीदी के ओवर में गिल ने तीन शानदार चौके लगाए। इस ओवर में 14 रन बने। रोहित के आउट होने के बाद कोहली क्रीज पर आए हैं। गिल 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs PAK Live Cricket Score: भारत ने गंवाया पहला विकेट
शाहीन अफरीदी ने यॉर्कर बॉल किया और रोहित शर्मा की लेग स्टंप्स उखड़ गई। इससे पहले रोहित ने एक शानदार चौका लगाया था। भारत को 31 के स्कोर पर पहला झटका लगा। रोहित शर्मा ने 15 गेंद पर 20 रन बनाए।
IND vs PAK Live Cricket Score: गिल ने भी बदले रंग
रोहित शर्मा को देखकर शुभमन गिल ने भी रंग बदल लिए हैं। शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में दो शानदार चौके लगाए। भारत तेजी से रन बनाने को देख रहा है।
3 ओवर के बाद भारत स्कोर- 20/0, रोहित 11 और गिल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs PAK Live Cricket Score: भारत की चौके छक्के के साथ शुरुआत
नसीम शाह के ओवर में रोहित ने बता दिया है कि वह चाहते हैं कि पहले 10-15 ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाए जाए। यह पिच शायद उसके बाद तेजी से रन बनाने के लिए उतनी माकूल नहीं रहेगी। नसीम के ओवर में रोहित थोड़ा लकी भी रहे, जहां ऑन साइ़ड में हवाई शॉट लगाने के प्रयास में वह किनारा दे बैठे थे लकिन गेंद स्लिप के काफी ऊपर से चौके के लिए निकल गई।
IND vs PAK Live Cricket Score: 241 पर सिमटी पाकिस्तान की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पारी 241 रन पर सिमट गई। टीम की तरफ से केवल एक ही बल्लेबाज अर्धशतक बना सका। कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए। भारत को जीत के लिए 242 रन चाहिए।
IND vs PAK Live: पाकिस्तान को अच्छी फ़िनिश की ज़रूरत
पाकिस्तान ने 46 ओवर में 219 रन बनाए हैं। अंतिम 24 गेंदों वह कम से कम 30 से 35 रन बनाना चाहेंगे। खुशदिल बड़े शॉट्स लगा सकते हैं और रऊप भी बड़े शॉट लगाने में सक्षम हैं। यह विकेट बल्लेबाजी के लिए उतनी भी आसान नहीं है। इसी कारण से 250 के आस-पास का स्कोर एक अच्छा स्कोर होगा। कुलदीप ने नसीम शाह को पवेलियन भेजा। पाकिस्तान के 8 विकेट गिर चुके हैं।
IND vs PAK Live Cricket Score: कुलदीप ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके
कुलदीप यादव के गेंद को आगे निकल कर ऑन साइड में मारने के प्रयास में सलमान पवेलियन लौट गए हैं। इसके बाद अगली ही गेंद पर कुलदीप ने शाहीन अफरीदी को पवेलियन भेज दिया। भारतीय गेंदबाज चाहेंगे कि 250 से पहले ही पाकिस्तान को समट दिया जाए।
44 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 206/7
IND vs PAK Live Cricket Score: पाकिस्तान फिर से दबाव में
पाकिस्तान 14 रनों के भीतर तीन विकेट गंवा कर फिर से दबाव में आ गई है। 151 के स्कोर पर रिजवान का विकेट गिरा था, उसके बाद सउद और ताहिर भी पवेलियन चले गए है। गौरतलब है कि सउद और रिजवान का कैच भी छोड़ा गया था, लेकिन वे इस जीवनदान का लाभ नहीं ले पाए। जडेजा-हार्दिक और अक्षर ने भारत की वापसी कराई है।
IND vs PAK Live Score: ताहिर ने बनाए 4 रन
आधी पाकिस्तान टीम पवेलियन लौट गई है। रवींद्र जडेजा ने तैयब ताहिर को बोल्ड किया। उन्होंने 6 गेंदों पर 4 रन बनाए।
IND vs PAK Live Score: टीम इंडिया की मैच में वापसी
भारतीय टीम की मुकाबले में वापसी हो गई है। शतक की ओर बढ़ रहे साउद शकील को हार्दिक पांड्या ने अपने जाल में फंसाया। अक्षर पटेल ने इस कैच को पूरा किया। शकील ने 76 गेंदों पर 62 रन बनाए। 35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन है।
IND vs PAK Live Score: फिफ्टी से चूके रिजवान
रिजवान और साउद शकील के बीच शतकीय पार्टनरशिप को अक्षर पटेल ने तोड़ा। 34वें ओवर में अक्षर पटेल ने मोहम्मद रिजवान को बोल्ड किया। रिजवान ने 77 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली। 34 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 154 रन है।
IND vs PAK Live Score: राणा ने छोड़ा कैच
33वें ओवर की आखिरी गेंद पर राणा ने रिजवान का कैच छोड़ दिया। रिजवान और साउद शकील के बीच 100 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। 33 ओवर के बार पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 150 रन है।
IND vs PAK Live Score: 32 ओवर का खेल समाप्त
32 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान 142 रन है। 32वें ओवर में अक्षर पटेल ने 5 रन दिए। 22 ओवर से भारतीय टीम विकेट के लिए तरस रही है।
IND vs PAK Live Score: साउद शकील का अर्धशतक
साउद शकील ने 63 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके भी लगाए हैं। 31 ओवर के बार पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 137 रन है। रिजवान भी फिफ्टी की ओर बढ रहे हैं और 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
IND vs PAK Live Score: 100 के पार पाकिस्तान
पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। 26 ओवर के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन है। साउद शकील और मोहम्मद रिजवान नजरें जमा चुके हैं। भारतीय टीम को तीसरे विकेट की तलाश है।
IND vs PAK Live Score: जडेजा ने 90 सेकंड में खत्म किया ओवर
23वां ओवर करने आए रवींद्र जडेजा ने 90 सेकंड में इसे खत्म कर दिया। इस ओवर में उन्होंने 4 रन दिए। 23 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन है। रिजवान और साउद शकील क्रीज पर डटे हुए हैं।
IND vs PAK Live Score: साउद शकील और मोहम्मद रिजवान डटे
साउद शकील और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर डट गए हैं। दोनों धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। 19 ओवर के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन है।
IND vs PAK Live Score: 15 ओवर का खेल समाप्त
15 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन है। साउद शकील 9 और कप्तान मोहम्मद रिजवान 8 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
IND vs PAK Live Score: बैकफुट पर पाकिस्तान
कुलदीप की गेंद पर मिड ऑन की तरफ शॉट लगा कर इमाम रन के लिए भाग गए और रन आउट हो गए। मिड ऑन पर अक्षर पटेल ने चपलता के साथ गेंद को पकड़ा और नॉन स्ट्राइकर एंड पर बिल्कुल सही निशाना साधा। पाकिस्तान अच्छी शुरुआत की ओर था लेकिन अब वह दबाव में हैं। 11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन है।
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान की सलामी जोड़ी लौटी पवेलियन
पाकिस्तान की सलामी जोड़ी पवेलियन लौट गई है। 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर इमाम उल हक रन आउट हुए। अक्षर पटेल ने बेहतरीन थ्रे से उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। उन्होंने 26 गेंदों का सामना किया और 10 रन बनाए।
IND vs PAK Live Score: भारत की मैच में वापसी
हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। बाबर ने 26 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली। इस दौरान बाबर ने 5 चौके भी लगाए। इमाम का साथ देने के लिए साउद शकील मैदान पर आए हैं।
IND vs PAK Live Score: स्पिनर के थमाई गेंद
तेज गेंदबाज विकेट नहीं ले पाए तो रोहित ने अक्षर पटेल को गेंद थमाई। 8वें ओवर में अक्षर पटेल ने 6 रन खर्च किए। चौथी गेंद पर बाबर आजम ने चौका लगाया। भारत का स्कोर 37 रन हो गया।
IND vs PAK Live Score: शमी मैदान से बाहर
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी तकलीफ में नजर आए। ऐसे में वह मैदान से बाहर चले गए हैं। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर मैदान पर आए हैं। 6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 26 रन है। भारतीय टीम विकेट के लिए तरस रही है।
IND vs PAK Live Score: बाबर ने लगाए 2 चौके
भारत की ओर से हर्षित राणा ने चौथा ओवर किया। इस ओवर में बाबर आजम ने 2 चौके जड़ दिए। इस दौरान उन्होंने बेहतरीन कवर ड्राइव लगाई। 4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 22 रन है। बाबर 10 और इमाम 6 रन बना चुके हैं।
IND vs PAK Live Score: तीन ओवर का खेल समाप्त
3 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। पाकिस्तान का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 14 रन है। तीसरा ओवर शमी ने किया। इस ओवर में कुल 4 रन बने। हालांकि, शमी पहले ओवर की तुलना में बेहतर नजर आए।
IND vs PAK Live Score: दूसरे ओवर में 4 रन
भारत की ओर से दूसरा ओवर हर्षित राणा ने किया। इस ओवर में 4 रन बने। राणा ने इस ओवर में 1 वाइड गेंद की। बाबर और इमाम 2-2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs PAK Live Score: पहले ओवर में 6 रन
भारत की ओर से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने किया। इस ओवर में 6 रन बने। इस दौरान शमी दबाव में नजर आए। उन्होंने 5 वाइड गेंद की।
IND vs PAK Live Score: बाबर-फखर क्रीज पर
पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। पाकिस्तान की सलामी जोड़ी क्रीज पर है। बाबर आजम-फखर जमान क्रीज पर आ गए हैं। भारत की ओर से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने किया।
India vs Pakistan Live Score: भारत और पाकिस्तान टीमों की प्लेइंग-11
- भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
- पाकिस्तान-इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
Your #TeamIndia for today 💪
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Updates ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/AzTW7e0PlP
India vs Pakistan Live Score: भारत की प्लेइंग-11
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया। जिन 11 प्लेयर्स के साथ टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने उतरी थी, उसी टीम के साथ पाकिस्तान के खिलाफ रोहित की पलटन मैच खेलेगी।
India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग
पाकिस्तान की टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने महामुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ। फखर जमान की जगह इमाम को मौका मिला हैं।
Ind vs Pak Live Score: बाबर आजम का 2024 से वनडे में प्रदर्शन
- इनिंग-10
- रन- 354
- औसत- 44.2
- 50s/100s- 3/0
Ind vs Pak Live Score: 15 मिनट में उछलेगा टॉस का सिक्का
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबले का टॉस 2 बजे होगा। टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल रहे हैं, जबकि मोहम्मद रिजवान के पास पाकिस्तानी टीम की बागडोर हैं।
Ind vs Pak Live: सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को आज तोड़ना चाहेंगे कोहली
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 15 रन बनाते ही वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस दौरान वह महान सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ देंगे।
India vs Pakistan Live: कोहली की नजर इस रिकॉर्ड पर
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली एक कैच पकड़ते ही बड़ा रिकॉर्ड बना लेंगे। वह वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी वह अजहरुद्दीन के साथ 156 कैच लेकर बराबरी पर हैं।
India vs Pakistan Live: भारत-पाक मैच देखने दुबई स्टेडियम पहुंचे बुमराह
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत-पाक मैच देखने से पहले दुबई स्टेडियम पहुंचे।
JASPRIT BUMRAH AT DUBAI...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2025
- Bumrah will be watching India vs Pakistan at the Ground. [📸: Sahil Malhotra] pic.twitter.com/r1jp57ylTN
Ind vs Pak Live Score: 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगा भारत
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। वह पहली बार था जब पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। उसके बाद से इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाया। अब 8 साल बाद भारत उस हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।
Ind vs Pak Live Score: भारत के पूर्व क्रिकेटर और TMC सांसद कीर्ति आजाद ने क्या कहा?
रविवार को दुबई में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि शमी अच्छे फॉर्म में लौट आए हैं। हमें एक गेंदबाज की जरूरत है, खासकर तब जब जसप्रीत बुमराह टीम में नहीं हों। एक भारतीय होने के नाते, मैं चाहूंगा कि भारतीय टीम जीते, हालांकि, क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है।
Ind vs Pak Live Score: कब और कैसे देखें भारत-पाक का लाइव मैच मुफ्त में?
IND vs PAK चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। भारत में JioHotstar पर लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त है, जबकि Star Sports और Sports18 इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में प्रसारित करेंगे।
India vs Pakistan Live Score: युवराज सिंह ने रोहित को किया बैक
जियोहॉटस्टार से बात करते हुए युवराज सिंह ने कहा कि अगर रोहित रन बना रहे हैं जबकि वे संघर्ष कर रहे हैं, तो यह विपक्षी टीम के लिए और भी खतरनाक हो सकता है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा, चाहे फॉर्म में हों या नहीं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं हमेशा अपने मैच-विनर्स का समर्थन करता हूं।
युवी ने आगे ये भी कहा कि,
"अगर वह फॉर्म में हैं, तो वह 60 गेंदों में शतक बना सकते हैं। यही उनकी खासियत है,जब वह खेलना शुरू करते हैं, तो वह सिर्फ चौके नहीं मारते, बल्कि गेंदों को छक्कों से सीमा रेखा से बाहर भेजते हैं। वह शॉर्ट बॉल के भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। चाहे कोई 145-150 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा हो, रोहित उसे बिना किसी परेशानी के हुक करने की क्षमता रखते हैं। उनका स्ट्राइक रेट हमेशा 120-140 के बीच रहता है, और जब वह अच्छे दिन पर होते हैं, तो वह अकेले ही आपको मैच जीत सकते हैं,"
Ind vs Pak Live Score: रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ बतौर कप्तान कितने मैच खेले?
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक खेले 9 मैचों में से 7 जीते हैं और एक हारे हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को 2018 एशिया कप में दो बार, 2022 टी20 विश्व कप, 2024 टी20 विश्व कप, 2023 वनडे विश्व कप और 2022 एशिया कप में एक-एक बार हराया।
भारत ने दुबई में 2022 टी20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज मैच में भी पाकिस्तान को मात दी थी, लेकिन सुपर 4 मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि पल्लेकेले में 2023 एशिया कप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।
Ind vs Pak Live Score: मनु भाकर ने टीम इंडिया को किया चीयर
ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "हम टीम इंडिया के लिए चीयर करेंगे और मुझे उम्मीद है कि वे बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे... शुभकामनाएं, टीम इंडिया!"
Ind vs Pak Live Score: बाबर आजम नहीं खेलेंगे भारत-पाक मैच?
भारत-पाक मैच में बाबर आजम के उपलब्धता पर कोई स्पष्टता नहीं। पीसीबी के प्रमुख मोहसिन नकवी ने टीम को किसी भी कीमत पर जीतने का आग्रह किया। वहीं, इस मैच से पहले बाबर आजम के प्रैक्टिस मैच में शामिल नहीं होने की वजह से अंतरिम मुख्य कोच आकिब जावेद ने आजम की अनुपस्थिति का कोई खास कारण नहीं बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व कप्तान ने आराम करने का फैसला किया है।
India vs Pakistan Live: भारत-पाक मैच के लिए दुबई तैयार
आईसीसी ने एक वीडियो अपने एक्स पर शेयर किया है, जिसमें भारत-पाक मैच से पहले दुबई का नजारा दिखाया गया है। दुबई इस हाई वोल्टेज मैच के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
DUBAI IS READY FOR INDIA vs PAKISTAN ENCOUNTER TODAY. 🇮🇳
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 23, 2025
- This is Going to be a Cracking Day..!!!! 💥pic.twitter.com/AhXpvoydb9
India vs Pakistan Live: फखर जमान की कमी पाकिस्तान को खलेगी
पाकिस्तान का एकमात्र विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फखर जमान बाहर हो गए हैं और उनके जगह इमाम-उल-हक को भारत-पाक मैच में खेलने का मौका मिलेगा। फखर जमान पाकिस्तान के पहले मैच में फील्डिंग के दौरान इंजर्ड हो गए थे और वह टूर्नामेंट से इस वजह से बाहर हो गए हैं।
Ind vs Pak Live Score: विराट-रोहित और बाबर पर होंगी नजरें
भारत-पाक के इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर काफी दबाव होगा। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ियों पर हर किसी की नजरें होंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा और बाबर आजम के बल्ले से इस मैच में बड़ी पारी देखने को मिल सकती हैं।
IND Vs PAK Live Score: ऋषभ पंत को वायरल फीवर
भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि सबसे पहले, मुझे लगता है कि ऋषभ वायरल से पीड़ित है; इसीलिए वह अभ्यास के लिए नहीं आया। गिल ने कहा कि वह उन लोगों से बात करने की कोशिश करते हैं जो प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं। जब भी मुझे मौका मिलता है या जब मैं देखता हूं कि कोई थोड़ा उदास महसूस कर रहा है या किसी चीज की कमी है तो मैं उनके साथ इस तरह की बातचीत करता हूं। मैं उनसे बात करता हूं और वही बातचीत करता हूं।
Ind vs Pak Live Score: कहां देख सकते हैं भारत-पाक का मैच फ्री में?
भारत में- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टीवी पर देख सकते हैं लाइव मैच, लाइव स्ट्रीमिंग- जियो हॉटस्टार
पाकिस्तान में- पीटीवी और टेन स्पोर्ट्स, लाइव स्ट्रीमिंग- माइको और तमाशा
Ind vs Pak Live Score: पीसीबी अध्यक्ष को यकीन पाकिस्तान ही जीतेगा मुकाबला
भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले प्रेस से बात करते हुए पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि यह एक अच्छा खेल होगा। निश्चित रूप से, हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है। मुझे लगता है कि हम फॉर्म में हैं। पाकिस्तान जीतेगा। देखते हैं आगे क्या होता है।
Ind vs Pak Live Score: भारत-पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी
पाकिस्तान: बाबर आजम, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
IND Vs PAK Live Score: पाकिस्तान के लिए 'करो या मरो' मुकाबला आज
पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के हाथों अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। अब टीम इंडिया के खिलाफ मैच जीतकर ही पाकिस्तान की टीम अपनी टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीदों को जिंदा रख सकता है, क्योंकि रावलपिंडी की मौसम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये माना जा रहा है कि उस दिन बारिश के ज्यादा चांस हैं। अगर बारिश ने मैच में पानी फेरा तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। पाकिस्तान की टीम का आखिरी लीग मैच 27 फरवरी को रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ होना है।
IND Vs PAK Live Score: भारत-पाक मैच से पहले हरियाणा के बच्चों का वीडियो आया सामने
भारत-पाक मैच की दीवानगी से हर कोई वाकिफ है। आज बच्चे से लेकर बड़े बुजर्ग तक हर कोई इस मैच का इंतजार कर रहा है। हरियाणा का एक वीडियो अभी तेजी से वायरल हो रहा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखा जा रहा है कि एक क्रिकेट एकेडमी के बच्चे हाथ में भारत का झंडा लिए इंडिया,इंडिया... रोहित, रोहित... के नारे लगा रहे हैं। ये बच्चे सभी प्लेयर्स का नाम लेकर उन्हें चीयर कर रहे हैं।
VIDEO | ICC Champions Trophy 2025: The whole of India and the cricketing fraternity in the world are eagerly waiting for the high voltage clash between arch rivals India and Pakistan later today. The kids in Haryanas Karnal are equally excited for the game. They cheered India… pic.twitter.com/36jM0Trgbu
— Press Trust of India (@PTI_News) February 23, 2025
Ind vs Pak Live Score: भारत की नजरें सेमीफाइनल में पहुंचने पर
भारत और पाकिस्तान के बीच आज हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में मोहम्मद शमी का पंजा और ओपनर शुभमन गिल का धांसू शतक के दम पर टीम ने विजयी आगाज किया। शमी के शानदार प्रदर्शन के अलावा हर्षित राणा ने भी इंप्रेस किया। अक्षर पटेल चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने से चूके।
India vs Pakistan Live Score: भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में आज भारत का सामना पाकिस्तान से होना है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच खेला जाना है। भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलकर किया था, जिसमें उसे 6 विकेट से जीत मिली थी, जबकि पाकिस्तान की टीम को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार मिली थी।
पाकिस्तान की टीम के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। यह मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा, जबकि आधे घंटे पहले टॉस होगा।
Ind vs Pak Live Score: भारत-पाक के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 आईसीसी वनडे मैचों में से 10 मैचों में जीत हासिल की हैं, लेकिन पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ 3 मैचों में जीत और 2 में हार का सामना किया है। ये एकमात्र आईसीसी टूर्नामेंट हैं, जहां उनका भारत के खिलाफ हार-जीत का रिकॉर्ड सकारात्म है।