Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: जोश में खोया होश, Rohit Sharma की गलती से इतिहास नहीं रच पाए Axar Patel- Video

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने आज गुरुवार से अपने अभियान की शुरुआत की। पहले मैच में भारतीय टीम की टक्‍कर बांग्‍लादेश से हो रही है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी। पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। हालांकि अक्षर पटेल हैट्रिक से चूक गए।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 20 Feb 2025 03:49 PM (IST)
    Hero Image
    अक्षर पटेल ने 1 ओवर में किए 2 शिकार। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भले ही बुधवार से आगाज हो गया था, पर भारतीय टीम ने आज से अपने अभियान की शुरुआत की। पहले मैच में भारतीय टीम की टक्‍कर बांग्‍लादेश से हो रही है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी। पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज गेंदबाजों ने दिलाई शानदार शुरुआत

    तेज गेंदबाजों ने शुरुआत में ही बांग्‍लादेश के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी। मोहम्‍मद शमी ने सौम्‍य सरकार और मेंहदी हसन मिराज का शिकार किया तो वहीं हर्षित राणा ने कप्‍तान नजमुल हुसैन शांतो को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। तेज गेंदबाजों के बाद स्पिनर अक्षर पटेल ने जलवा बिखेरा। 9वां ओवर करने आए अक्षर पटेल ने दूसरी गेंद पर तंजीद हसन को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया।

    हैट्रिक से चूके अक्षर पटेल

    ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर ने विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। अब अक्षर हैट्रिक पर थे, ऐसे में विकेट के आसपास फील्‍डर्स की फौज तैनात की गई। फर्स्‍ट स्लिप के अलावा सेकंड और लेग स्लिप पर भी फील्‍डर लगाया गया।

    अक्षर ने भी एक बेहतरीन गेंद की जिसका सामना जाकेर अली ने किया। 89.8 किमी प्रति घंटा की गेंद जाकेर के बल्‍ले का किनारा लेकर पहली स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा के पास गई। रोहित शर्मा के पास आसान सा कैच पहुंचा पर वह उसके लपक नहीं पाए। इसके बाद रोहित शर्मा ने गुस्‍से पर मैदान पर कई हाथ मारे।

    ये भी पढ़ें: IND Vs BAN: 'फिर पॉलिटिक्स की जीत...', Arshdeep Singh को ड्रॉप कर हर्षित को मौका देने पर भड़क उठे फैंस, गंभीर को नहीं बक्शा

    अक्षर एक साथ बनाते कई रिकॉर्ड

    • अगर अक्षर पटेल इस हैट्रिक को पूरा करते तो एक साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम करते।
    • अक्षर ICC वनडे इवेंट में डेब्यू पर हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बन जाते।
    • अक्षर मेंस आईसीसी इवेंट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन जाते।
    • जेरोम टेलर अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने हुए हैं।
    • उन्‍होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2006 में यह कारनामा किया था।
    • कुलदीप यादव के बाद अक्षर वनडे में हैट्रिक लेने वाले भारतीय स्पिनर बन जाते।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: मौका, मौका.. ओपनिंग मैच में हार के बावजूद कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? समझे पूरा समीकरण