Champions Trophy 2025: जोश में खोया होश, Rohit Sharma की गलती से इतिहास नहीं रच पाए Axar Patel- Video
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने आज गुरुवार से अपने अभियान की शुरुआत की। पहले मैच में भारतीय टीम की टक्कर बांग्लादेश से हो रही है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। हालांकि अक्षर पटेल हैट्रिक से चूक गए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भले ही बुधवार से आगाज हो गया था, पर भारतीय टीम ने आज से अपने अभियान की शुरुआत की। पहले मैच में भारतीय टीम की टक्कर बांग्लादेश से हो रही है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही।
तेज गेंदबाजों ने दिलाई शानदार शुरुआत
तेज गेंदबाजों ने शुरुआत में ही बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी। मोहम्मद शमी ने सौम्य सरकार और मेंहदी हसन मिराज का शिकार किया तो वहीं हर्षित राणा ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। तेज गेंदबाजों के बाद स्पिनर अक्षर पटेल ने जलवा बिखेरा। 9वां ओवर करने आए अक्षर पटेल ने दूसरी गेंद पर तंजीद हसन को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया।
हैट्रिक से चूके अक्षर पटेल
ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर ने विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। अब अक्षर हैट्रिक पर थे, ऐसे में विकेट के आसपास फील्डर्स की फौज तैनात की गई। फर्स्ट स्लिप के अलावा सेकंड और लेग स्लिप पर भी फील्डर लगाया गया।
अक्षर ने भी एक बेहतरीन गेंद की जिसका सामना जाकेर अली ने किया। 89.8 किमी प्रति घंटा की गेंद जाकेर के बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा के पास गई। रोहित शर्मा के पास आसान सा कैच पहुंचा पर वह उसके लपक नहीं पाए। इसके बाद रोहित शर्मा ने गुस्से पर मैदान पर कई हाथ मारे।
If you want to abuse rohit sharma here is the video :pic.twitter.com/FC7yPqHDcD
— Rathore (@exBCCI_) February 20, 2025
अक्षर एक साथ बनाते कई रिकॉर्ड
- अगर अक्षर पटेल इस हैट्रिक को पूरा करते तो एक साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम करते।
- अक्षर ICC वनडे इवेंट में डेब्यू पर हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बन जाते।
- अक्षर मेंस आईसीसी इवेंट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन जाते।
- जेरोम टेलर अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने हुए हैं।
- उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2006 में यह कारनामा किया था।
- कुलदीप यादव के बाद अक्षर वनडे में हैट्रिक लेने वाले भारतीय स्पिनर बन जाते।
The reaction of Rohit Sharma after dropping the catch. pic.twitter.com/oCgydGjPoq
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 20, 2025
Axar Patel after Rohit Sharma dropped his hattrick ball catch pic.twitter.com/Qw0DN7N86V
— Sagar (@sagarcasm) February 20, 2025
Axar patel ko dekhte hi Rohit Sharma #IndvsBan pic.twitter.com/w6z3AXCul0
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) February 20, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।