Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: मौका, मौका.. ओपनिंग मैच में हार के बावजूद कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? समझे पूरा समीकरण

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 03:05 PM (IST)

    पाकिस्‍तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन मुकाबले में न्‍यूजीलैंड के हाथों 60 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। इसके बाद से पाकिस्‍तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो गई है। मोहम्‍मद रिजवान के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान को अपना अगला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ दुबई में खेलना है। जानें कैसे पाकिस्‍तान की टीम सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीकाई कर सकती है।

    Hero Image
    पाकिस्‍तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान नहीं

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान को बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन मुकाबले में करारा झटका लगा। मेजबान टीम को न्‍यूजीलैंड के हाथों कराची में 60 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी और इसके साथ ही उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदों को तगड़ा झटका लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मोहम्‍मद रिजवान के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान हार के साथ ही ग्रुप ए में आखिरी स्‍थान पर पहुंच गई है। पाकिस्‍तान का नेट रन रेट -1.200 हो गया है। चैंपियंस ट्रॉफी का प्रारूप ऐसा तैयार किया गया है, जहां प्रत्‍येक मैच अहम है और एक शिकस्‍त भी टीम की नैया डुबो सकती है।

    पाकिस्‍तान कैसे अंतिम-4 में पहुंचेगा

    अगर पाकिस्‍तान को सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई करना है तो उसे अपने ग्रुप चरण के अगले दोनों मैच जीतने होंगे। अगर पाकिस्‍तान को अगले दोनों मुकाबलों में से किसी एक मैच में भी शिकस्‍त मिलती है तो उसका अंतिम-4 में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। वैसे, पाकिस्‍तान अगर अपने अगले दोनों मुकाबले जीत भी ले तो भी उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की गारंटी नहीं है क्‍योंकि उसे नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा।

    यह भी पढ़ें: PAK vs NZ: '2 कारण से हम हारे', Rizwan ने पाकिस्‍तान की शर्मनाक हार के बाद किया बड़ा खुलासा, भारत से भिड़ंत का प्‍लान भी किया शेयर

    पाकिस्‍तान को अपने नेट रनरेट को सुधारने पर भी ध्‍यान देना होगा। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मिली शिकस्‍त से पाकिस्‍तान का नेट रन रेट निगेटिव में चला गया है। पाकिस्‍तान चैंपियंस ट्रॉफी का गत चैंपियन है। 2017 में पाकिस्‍तान ने फाइनल में भारत को मात देकर खिताब अपने नाम किया था।

    कैसे पाकिस्‍तान कर सकता है क्‍वालीफाई

    • पाकिस्‍तान अगर अगले दोनों मैच हारा तो बाहर हुआ
    • दो में से एक मैच जीते तो अंतिम-4 में पहुंचने के लिए पाकिस्‍तान को नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा।
    • दोनों मैच जीते तो क्‍वालीफाई करने के मजबूत अवसर। नेट रन रेट पर रहना होगा निर्भर।

    अब सबसे कड़ी टक्‍कर

    पाकिस्‍तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान नहीं होगी। न्‍यूजीलैंड के हाथों मैच गंवाने के बाद पाकिस्‍तान का सामना अब चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से होगा। भारत और पाकिस्‍तान की भिड़ंत 23 फरवरी को दुबई में होगी। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत के आंकड़े शानदार हैं। ऐसे में पाकिस्‍तान के लिए जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा।

    फिसड्डी निकला पाकिस्‍तान

    याद‍ दिला दें कि कराची के नेशनल स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करके 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए। जवाब में पाकिस्‍तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रन पर ऑलआउट हो गई।

    यह भी पढ़ें: Babar Azam ने कछुए की चाल वाली पारी खेलने के बावजूद रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ा अनोखा 'शतक'