IND Vs BAN: 'फिर पॉलिटिक्स की जीत...', Arshdeep Singh को ड्रॉप कर हर्षित को मौका देने पर भड़क उठे फैंस, गंभीर को नहीं बख्शा
Arshdeep Singh dropped over Harshit Rana आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश स हो रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के खिलाफ बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का एलान करते हुए रोहित ने बताया कि रवींद्र जडेजा मोहम्मद शमी की वापसी हुई है जबकि अर्शदीप सिंह को ड्रॉप किया गया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Arshdeep Singh dropped over Harshit Rana: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का अभियान शुरू हो गया है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के खिलाफ बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी।
मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का एलान करते हुए रोहित ने बताया कि रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी की वापसी हुई है, जबकि अर्शदीप सिंह को ड्रॉप किया गया। उनकी जगह हर्षित राणा को मौका मिला है। हर्षित को अर्शदीप की जगह मौका मिलने पर फैंस सोशल मीडिया पर काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं।
Arshdeep Singh की जगह Harshit Rana को मौका क्यों?
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के ओपनिंग मैच की प्लेइंग-11 में रोहित शर्मा ने हर्षित राणा (Harshit Rana) को अर्शदीप (Arshdeep Singh) की जगह मौका मिला है। इस फैसले से हर कोई हैरान हैं। ये कंफर्म नहीं हो पाया कि क्यों हर्षित पर इतना भरोसा जताया गया। लोगों का ये मानाना है कि केकेआर के प्लेयर के साथ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) फेवर कर रहे हैं, लेकिन ये वजह पूरी तरह से सही नहीं मानी जाती।
यह भी पढ़ें: IND Vs BAN Pitch Report: टॉस बनेगा 'बॉस', भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान कैसा खेलेगी दुबई की पिच?
दूसरा ये माना जा रहा है कि हर्षित पिछले कुछ समय से लगातार खेल रहे हैं, इस वजह से उन्हें मौका दिया गया है। राणा को हाल ही में वनडे डेब्यू का मौका दिया गया था, लेकिन बड़े इवेंट में अर्शदीप को ड्रॉप करने के फैसले से हर कोई हैरान है। अर्शदीप सिंह को नहीं खिलाना चौंकाने वाला फैसला है, क्योंकि हमेशा से लेफ्ट ऑर्म स्विंग बॉलर की जरूरत की बात होती रही हैं।
IND Vs BAN: Rohit Sharma ने टॉस के दौरान क्या कहा?
रोहित ने कहा,
"हमने यहां कुछ साल पहले खेला है इसलिए हमें लगा कि गेंद रोशनी के नीचे बेहतर तरीके से आती है। सभी अच्छे दिख रहे हैं। हर कोई फिट है और जाने के लिए ठीक है। उम्मीद करते हैं कि हम अच्छी शुरुआत करेंगे। पीछे मुड़कर नहीं देखना है, इस टूर्नामेंट में हर खेल बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। हमारे द्वारा खेले गए आखिरी वनडे में केवल वरुण चूक गए, जड़ेजा वापस आए और अर्शदीप चूक गए और शमी वापस आए।"
Harshit Rana has been preferred over a class bowler like Arshdeep Singh, only time will tell if it is a masterstroke or a big blunder.
But I hope this turns out to be a masterstroke and not a blunder. pic.twitter.com/GeQ7jx6hsQ
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) February 20, 2025Seriously dropping Arshdeep Singh for Harshit Rana 🤡 pic.twitter.com/9UId5tBZkm
— 𝗠𝗲𝗺𝗲 𝗔𝗱𝗱𝗶𝗰𝘁 (@DilSeMemes) February 20, 2025Arshdeep singh is dropped and harshit rana is playing 🤯🤯🤯 pic.twitter.com/wFRYGnJhWL
— kinetic_45 (@kinetic_karthi) February 20, 2025
IND Vs BAN Playing XI: भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग-11
बांग्लादेश- तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।