Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs BAN Pitch Report: टॉस बनेगा 'बॉस', भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान कैसा खेलेगी दुबई की पिच?

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 09:02 AM (IST)

    Dubai International Cricket Stadium Pitch चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच आज यानी 20 फरवरी को खेला जाना है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। दोनों ही टीमें ग्रुप-ए की है और दोनों की नजरें मैच जीतकर अभियान का आगाज करने पर हैं। ऐसे में जानते हैं दुबई की पिच कैसा खेलने वाली है।

    Hero Image
    IND Vs BAN Pitch Report: कैसा खेलेगी दुबई की पिच? (Dubai International Cricket Stadium Pitch)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Ban Pitch Report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच आज यानी 20 फरवरी को खेला जाना है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। दोनों ही टीमें ग्रुप-ए की है और दोनों की नजरें मैच जीतकर अभियान का आगाज करने पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। हाल ही में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से रौंदने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं, जबकि बांग्लादेश की टीम भी भारत को रौंदने के लिए तैयार हैं। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले से पहले आइए आपको बताते है दुबई की पिच के बारे में।

    IND Vs BAN Pitch Report: कैसा खेलेगी दुबई की पिच? (Dubai International Cricket Stadium Pitch)

    दरअसल, भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। आमतौर पर दुबई की पिच पर पेसर्स को खूब मदद मिलती है, लेकिन इस बार फ्रेच पिच की वजह से यहां बल्ले और गेंद के बीच उचित संतुलन मिलने की उम्मीद है।

    दुबई में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिसकी वजह से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती हुई नजर आएगी। ओस यहां अहम भूमिका निभाएगा, जिसकी वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। आइए एक नजर डालते है दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के वनडे स्टैट्स पर।

    • मैच खेले गए- 58
    • नतीजा नहीं निकला- 1 मैच
    • पहले बैटिंग करते हुए जीते- 22 मैच
    • बाद में बैटिंग करते हुए जीते- 34 मैच
    • हाइएस्ट टीम टोटल- 355/5 (इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान- 2015)
    • सबसे कम टीम टोल- 91 ऑलआउट (नामीबिया बनाम यूएई- 2023)
    • हाईएस्ट सफल चेज- 287/8 (49.4 ओवर- श्रीलंका बनाम पाकिस्तान- 2013)
    • सबसे कम टोटल डिफेंड- 168 ऑलआउट (यूएई बनाम नेपाल- 2022)
    • एवरेज पहली पारी का स्कोर- 219
    • टोटल शतक- 34
    • टोटल फिफ्टी- 181
    • टोटल चौके- 2920
    • टोटल छक्के- 494

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत के सामने भीगी बिल्‍ली बन जाते हैं 'बांग्‍ला शेर', आंकड़े देख कांप रही 'शांतो ब्रिगेड'

    दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पिछले 5 वनडे रिकॉर्ड और आंकड़े

    • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 1
    • लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गए- 4
    • उच्चतम टोटल-2024 में कनाडा बनाम यूएई द्वारा 241/6
    • सबसे कम टोटल- 2024 में संयुक्त अरब अमीरात बनाम स्कॉटलैंड द्वारा 132 ऑल आउट
    • उच्चतम सफल लक्ष्य: 2024 में कनाडा बनाम स्कॉटलैंड द्वारा 40.3 ओवर में 220/3
    • सबसे कम कुल बचाव: 241/6 कनाडा बनाम संयुक्त अरब अमीरात द्वारा साल 2024

    बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है, जिसमें 5 स्पिनर्स शामिल हैं। रवींद्र जडेजी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का नाम हैं। टीम इंडिया के पहले मैच की प्लेइंग-11 में जडेजा- अक्षर और कुलदीप यादव को मौका मिलने की उम्मीदें ज्यादा हैं।

    ICC Champions Trophy 2025 India's Squad: टीम इंडिया इस प्रकार-

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।