Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान को धोने के बाद चमके Virat Kohli, ICC रैंकिंग में लगाई छलांग; किंग की टॉप-5 में हुई एंट्री

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 04:00 PM (IST)

    Virat Kohli चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में भारत ने पाकिस्‍तान को 6 विकेट से हराया था। भारत की ओर से विराट कोहली बेहतरीन बल्‍लेबाज की थी। खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए थे। यह उनके वनडे करियर का 51वां वनडे शतक था। विराट को इस प्रदर्शन का फायदा भी मिला था।

    Hero Image
    विराट कोहली को शतक लगाने का फायदा मिला। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को 6 विकेट से मात दी थी। भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे थे। खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का बल्‍ला पाकिस्‍तान के खिलाफ बोल उठा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए थे। यह उनके वनडे करियर का 51वां वनडे शतक था। कोहली को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। अब उन्‍हें इस प्रदर्शन का इनाम मिला है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में कोहली ने छलांग लगाई है।

    कोहली ने लगाई लंबी छलांग

    भारत के सुपरस्टार विराट कोहली आईसीसी मेंस खिलाड़ी रैंकिंग के लेटेस्‍ट अपडेट के बाद वनडे बल्लेबाजों की लिस्‍ट में टॉप पांच में वापस आ गए हैं। उन्‍हें एक स्‍थान का फायदा हुआ है। विराट कोहली को पहले छठे नंबर पर हैं। टॉप-5 में भारत के 3 प्‍लेयर हैं।

    शुभमन गिल टॉप पर बरकरार हैं। वहीं तीसरे पर भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा और 5वें पर विराट कोहली हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद भी बाबर आजम दूसरे पायदान पर हैं। साथ ही साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्‍लासेन चौथे नंबर पर हैं।

    मेंस ODI वनडे रैंकिंग

    • शुभमन गिल: 817 रेटिंग
    • बाबर आजम: 770 रेटिंग
    • रोहित शर्मा: 757 रेटिंग
    • हेनरिक क्‍लासेन: 749 रेटिंग
    • विराट कोहली: 743 रेटिंग
    • डेरेल मिचेल: 717 रेटिंग
    • हैरी टेक्टर: 713 रेटिंग
    • चरिथ असलंका: 694 रेटिंग
    • श्रेयस अय्यर: 679 रेटिंग
    • शाई होप: 672 रेटिंग

    ये भी पढ़ें: Sachin Tendulkar ने दिलाई पुराने समय की याद तो Yuvraj Singh ने खेली तेजतर्रार पारी, इंडिया मास्‍टर्स ने लगातार दूसरा मैच जीता

    मेंस वनडे गेंदबाजी रैकिंग

    दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज चौथे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। उन्‍होंने 1 पायदार की छलांग लगाई है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी 2 पायदान की छलांग लगाकर छठे स्‍थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी एडम जैम्पा 10वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं। प्रोटियाज तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा 16वें और कीवी माइकल ब्रेसवेल 26वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं।

    मेंस ODI बॉलिंग रैंकिंग

    • महेश तीक्षणा: 680 रेटिंग
    • राशिद खान: 658 रेटिंग
    • कुलदीप यादव: 656 रेटिंग
    • केसव महाराज: 641 रेटिंग
    • बर्नार्ड शोल्ट्ज: 641 रेटिंग

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: तीसरा अटैक करेगी भारतीय टीम, न्यूजीलैंड के विरुद्ध मुकाबले के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी 'रोहित ब्रिगेड'