Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: तीसरा अटैक करेगी भारतीय टीम, न्यूजीलैंड के विरुद्ध मुकाबले के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी 'रोहित ब्रिगेड'

    By abhishek tripathiEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Wed, 26 Feb 2025 06:00 AM (IST)

    भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 2 मार्च यानी रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की तैयारी के लिहाज से यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम रहने वाला है। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा की कोशिश विजयी लय के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की होगी जिसे ध्‍यान में रखते हुए टीम की प्‍लेइंग 11 में बदलाव होना मुश्किल हैं।

    Hero Image
    भारतीय टीम जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी

    अभिषेक त्रिपाठी, जागरण दुबई। न्यूजीलैंड से पाकिस्तान की हार के साथ ही रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। चार मार्च को दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले सेमीफाइनल से पहले अब भारत को रविवार को अंतिम ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड की टीम से भिड़ना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रुप ए से भारत के अलावा न्यूजीलैंड भी अंतिम चार में पहुंच चुका है। हालांकि दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला 'डेड रबर' की तरह होगा, लेकिन भारतीय टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी। भारतीय टीम लगातार तीसरी जीत के साथ ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी और ऐसे में अंतिम एकादश में बदलाव की गुंजाइश कम ही है।

    टीम में बदलाव की उम्‍मीद कम

    रोहित शर्मा इस मुकाबले में भी वही टीम उतारेंगे, जो पिछले दो मैच खेली थी। चूंकि पाकिस्तान के विरुद्ध मुकाबले के बाद टीम के पास एक सप्ताह का समय है और ऐसे में खिलाड़‍ियों को रिकवर होने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। कप्तान रोहित शर्मा को बेंच स्ट्रेंथ आजमाने और दो मैच खेल चुके खिलाड़‍ियों को न्यूजीलैंड के विरुद्ध आराम देने की कोई जरूरत नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: डेथ ओवरों में कप्तान के भरोसेमंद बने कुलदीप, 10 साल का प्रदर्शन पूरी दास्‍तां कर रहा बयां

    शमी के लिए जोखिम नहीं उठाएगा टीम प्रबंधन

    पाकिस्तान के विरुद्ध मोहम्मद शमी शुरुआत में असहज नजर आए थे और पहले ही ओवर में लय पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। मैच के बीच में ही उन्हें फिजियो बुलाना पड़ा था और थोड़ी देर बाद ही वह मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि इस मैच में शमी लौटे और आठ ओवर गेंदबाजी की।

    जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में शमी भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की प्रमुख कड़ी हैं और ऐसे में न्यूजीलैंड के विरुद्ध टीम प्रबंधन उन्हें बाहर करने का जोखिम नहीं लेगा। क्योंकि मैच में अभी चार दिन का समय है, ऐसे में टीम प्रबंधन शमी पर विशेष रूप से ध्यान दे रहा है।

    बल्‍लेबाजों की शानदार फॉर्म

    वहीं भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम संतुलित है। रोहित और शुभमन पारी की शुरुआत करेंगे। श्रेयस नंबर तीन और कोहली नंबर चार पर उतरेंगे। अक्षर पटेल नंबर पांच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं ताकि शीर्षक्रम बाएं हाथ का बल्लेबाज बना रहे। वहीं विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल अपनी जगह बरकरार रखेंगे।

    अक्षर के साथ हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा बतौर ऑलराउंडर टीम का हिस्सा बना रहेंगे। तीनों का प्रदर्शन देखते हुए, फिलहाल बेंच स्ट्रेंथ में से किसी खिलाड़ी की जगह बनती नहीं दिख रही है।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli से 1934 Km दूर हैं Anushka… फिर भी कैसे हर दम रहती साथ? ‘विरुष्का’ जैसा प्यार पाने के लिए तरस रही दुनिया