Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli से 1934 Km दूर हैं Anushka… फिर भी कैसे हर दम रहती साथ? ‘विरुष्का’ जैसा प्यार पाने के लिए तरस रही दुनिया

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 05:05 PM (IST)

    Virat Kohli Anushka Sharma Love Story भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक परफेक्ट कपल माने जाते हैं। अक्सर वह कपल गोल्स देते हुए नजर आते हैं। दुनिया भर में उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं। किंग कोहली जिस तरह से अपनी वाइफ अनुष्का के प्रति मैदान पर अपना प्यार पूरी दुनिया के सामने दिखाते हैं।

    Hero Image
    कोहली और अनुष्का की नेटवर्थ (Kohli Anushka Net Worth in Rupees)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Anushka Sharma Love Story: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक परफेक्ट कपल माने जाते हैं। अक्सर वह कपल गोल्स देते हुए नजर आते हैं। दुनिया भर में उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं। किंग कोहली जिस तरह से अपनी वाइफ अनुष्का के प्रति मैदान पर अपना प्यार पूरी दुनिया के सामने दिखाते हैं, वह फैंस को बेहद पसंद आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़कियों के क्रश किंग कोहली मैदान पर हमेशा शतक जड़ने के बाद गले में पहने अपने लॉकेट को चूमते हैं। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के मैच में भी उन्होंने शतक जड़कर ये किया। आइए जानते हैं कोहली ऐसा क्यों करते हैं?

    Kohli-Anushka के प्यार को न लगे नजर! फैंस करते है ऐसी दुआ

    आजकल क्रिकेटर्स को अपनी शादीशुदा जिंदगी को काफी जल्दी खत्म करने के फैसले लेते हुए देखा जाता है। फिर चाहे बात हार्दिक-नताशा की हो या फिर हाल ही में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तालाक की खबरों की, रिश्तों की अहमियत अब खत्म होने लगी हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अभी भी प्यार का मतलब क्या होता है, ये दुनिया को बता रखा हैं।

    यह भी पढ़ें: Ricky Ponting ने Sachin Tendulkar नहीं, 36 साल के इस सुपरस्टार को बताया ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑलटाइम ODI प्लेयर’

    हर कोई विराट-अनुष्का (Virat Anushka Love Life) जैसा प्यार अपनी लाइफ में चाहता हैं। मैदान पर अक्सर देखा जाता है कि कोहली को सपोर्ट करने के लिए अनुष्का स्टेडियम में पहुंची होती हैं और जब वह स्टेडियम में नहीं आती है तो कोहली को मैच के बाद उन्हें कॉल करते हुए स्पॉट किया जाता हैं।

    गले में पहने अपने लॉकेट को क्यों ‘KISS’ करते हैं Kohli?

    हाल ही में ऐसा कुछ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत- पाकिस्तान मैच में देखने को मिला, जब कोहली ने शतकीय पारी खेलने के बाद सबसे पहले अपने गले में पहने हुए लॉकेट को चूमा। जब भी कोहली शतकीय पारी खेलते हैं तो वह इसका क्रेडिट सबसे पहले अपनी वाइफ अनुष्का को देते हैं। ये कोई आम लॉकेट नहीं हैं, बल्कि इसमें उनकी वेडिंग रिंग हैं, जिसे किस कर वह अपनी जीत का पूरा क्रेडिट अपनी वाइफ को देते हैं।

    अनुष्का शर्मा फिलहाल कोहली से 1934 Km दूर हैं

    विराट कोहली मौजूदा समय में भारतीय टीम के साथ दुबई में हैं, जहां वह चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेल रहे हैं। वहीं, उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा उनसे 1934 किलोमीटर दूर मुंबई में अपने घर पर हैं। दोनों ही एक दूसरे से फिलहाल दूर हैं, क्योंकि कोहली देश की तरफ से खेल रहे हैं, लेकिन फिर भी दोनों का प्यार अक्सर मैदान पर वीडियो कॉल या फिर अनुष्का के पोस्ट के जरिए देखने को मिल रहा हैं। 

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: अब होगा भारत का असली मुकाबला, जानिए कब, कहां और किससे होगा टीम इंडिया का अगला मैच

    कोहली और अनुष्का की नेटवर्थ (Virat Kohli Anushka Net Worth in Rupees)

    अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बेशुमार दौलत के मालिक हैं। विराट क्रिकेट से खूब कमाई करते हैं। दोनों के पास कुल 1300 करोड़ रुपये की नेटवर्थ हैं। इनमें से 1050 करोड़ रुपये के मालिक विराट कोहली ही हैं। बता दें कि बीसीसीआई के साथ कोहली अपने ग्रेड-ए+ कॉन्ट्रैक्ट से सालाना 7 करोड़ रुपये कमाई कर लेते हैं।

    अलग-अलग मैच के लिए उनकी फीस अलग हैं। टेस्ट के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख रुपये और टी20 मैत के लिए 3 लाख रुपये की फीस वसूल करते हैं। आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने उन्हें 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया।