Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: अब होगा भारत का असली मुकाबला, जानिए कब, कहां और किससे होगा टीम इंडिया का अगला मैच

    By abhishek tripathiEdited By: Abhishek Upadhyay
    Updated: Tue, 25 Feb 2025 07:00 AM (IST)

    टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत दमदार की है और अपने दोनों पड़ोसियों को हरा दिया है। भारत ने पहले बांग्लादेश को मात दी और फिर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया। अब टीम इंडिया को अगले मैच के लिए लंबा इंतजार करना है। उसे अगले महीने अपना अगला मैच खेलना है और ये मुकाबला उसका अभी तक का सबसे कड़ा मुकाबला होगा।

    Hero Image
    रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस समय शानदार फॉर्म में है

    अभिषेक त्रिपाठी, जागरण, दुबई : भारत ने आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप चरण के अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सर्वप्रथम बांग्लादेश को गुरुवार को और मेजबान पाकिस्तान को रविवार को यहां खेले गए मुकाबले में एकतरफा हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब उसे दो मार्च को ग्रुप चरण के अपने अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ना है, जिसने पहले मैच में पाकिस्तान को और दूसरे में बांग्लादेश को आसानी से हराया और टूर्नामेंट की सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वियों में से एक हैं। भारत के लिए पड़ोसी देशों के विरुद्ध शुरुआती दोनों मुकाबले उतने चुनौतीपूर्ण नहीं रहे, इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि 2013 की चैंपियन टीम के लिए अगला मुकाबला असली होगा।

    यह भी पढे़ं- Champions Trophy 2025: ऋषभ पंत की रुमर्ड गर्लफ्रेंड का IND vs PAK मैच के दौरान स्टेडियम में मनाया गया बर्थ-डे, वायरल हो गया Video

    टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम है न्यूजीलैंड

    न्यूजीलैंड की टीम वर्तमान आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे संतुलित टीमों में से एक है। इसका प्रमुख कारण है कि टीम हर क्षेत्र में मजबूत है। हाल ही में पाकिस्तान में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका और मेजबान पाकिस्तान को हराया था। साथ ही उन्होंने पहले मैच में भी शुरुआती विकेट गिरने के बावजूद पाकिस्तान के विरुद्ध 300 से अधिक रन बोर्ड पर लगा दिए थे।

    फॉर्म में हैं टीम के अधिकतर खिलाड़ी

    तेज गेंदबाज मैट हेनरी, विल ओरूर के शानदार लय में हैं। चोट के कारण बाहर हुए रचिन रवींद्र ने भी बांग्लादेश के विरुद्ध टीम में वापसी कर ली। साथ ही माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र के टीम में शामिल होने के कारण न्यूजीलैंड का स्पिन आक्रमण भी मजबूत है। बल्लेबाजी में कान्वे, यंग, विलियमसन और टाम लैथम की फार्म अच्छी है और ये भारत के विरुद्ध मैच को आसान नहीं होने देंगे।

    दुबई में अभ्यास के लिए पर्याप्त समय

    न्यूजीलैंड ने भले ही इस टूर्नामेंट में दुबई में एक भी मैच नहीं खेला हो, परंतु उनके पास भारत के विरुद्ध मुकाबले से पहले तैयारी के लिए पर्याप्त समय है। न्यूजीलैंड की टीम को भी अब अगला मुकाबला रविवार को खेलना है। ऐसे में उनके पास तैयारी के लिए पांच दिनों से अधिक का समय है।

    टेस्ट सीरीज जीतने से मनोबल होगा ऊंचा

    न्यूजीलैंड के लिए एक और चीज इस मैच में काफी कारगर रहेगी, वो है भारत के विरुद्ध हाल ही में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में घर पर क्लीन स्वीप करना। भले ही दोनों प्रारूप अलग हो, परंतु मनोबल पर इसका प्रभाव अवश्य पड़ेगा। भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओरूरके और स्पिनर मिचेल सैंटनर के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में बहुत असहज दिखे थे। वहीं, अनुभवी केन विलियमसन और रचिन रवींद्र का भी भारत के विरुद्ध रिकार्ड अच्छा है।

    शमी की फिटनेस पर रहेगी नजर

    भारतीय टीम के लिए भी सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास अगले मैच से पहले एक सप्ताह का ब्रेक है। रविवार को पाकिस्तान के विरुद्ध मुकाबले के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी असहज दिखे थे। हालांकि, बाद में उन्होंने वापसी कर अच्छी गेंदबाजी की थी, परंतु उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली थी। आगामी मुकाबलों में भी शमी की फिटनेस भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी।

    कोहली की फार्म में वापसी अहम

    पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे करियर का 51वां शतक जड़कर फॉर्म प्राप्त की। हालांकि, अपनी पारी के दौरान वह स्पिन के गेंदबाजी के विरुद्ध बहुत सहज नहीं दिखे थे। ऐसे में न्यूजीलैंड के विरुद्ध मुकाबले में वह किस तरह बल्लेबाजी करते हैं, इस पर सभी की नजरें होंगी। दुबई की पिच पर बल्लेबाजी उतनी सहज नहीं है, इसलिए जिस टीम के बल्लेबाज मध्य के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करेंगे उसका पलड़ा मैच में भारी होगा।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 के दौरान पाकिस्तान में विदेशी लोगों को किडनैप करने की प्लानिंग, सामने आई हैरान करने वाली रिपोर्ट