Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: ऋषभ पंत की रुमर्ड गर्लफ्रेंड का IND vs PAK मैच के दौरान स्टेडियम में मनाया गया बर्थ-डे, वायरल हो गया Video

    भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का मैच खेला गया था। इस मैच को देखने भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत की रुमर्ड गर्लफ्रेंड भी पहुंची थी। इत्तेफाक से ग्राउंड स्टाफ ने उनको एक केक दिया जो उनके बर्थडे के लिए था जिसे देख वह हैरान रह गईं। भारत को इस मैच में जीत मिली थी।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 24 Feb 2025 07:52 PM (IST)
    Hero Image
    भारत और पाकिस्तान के बीच मना इस अभिनेत्री का जन्मदिन

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी दुबई में मैच खेला जाता है वहां अधिकतर मौकों पर बॉलीवुडी हसीना उर्वशी रौतेला पहुंचती जरूर हैं। उनको कई बार भारत के मैच में टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए देखा गया है। दोनों टीमों के बीच रविवार को हुए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच का लुत्फ लेने भी उवर्शी पहुंची थीं। इस बार उन्हें सरप्राइज मिल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उवर्शी का नाम कुछ साल पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ जुड़ा था। बॉलीवुड अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में इनडायरेक्ट तरीके से पंत के साथ दोस्ती होने की बातें कही थीं। इसके बाद दोनों तरफ से कई तरह के बयान आए जिसमें अप्रत्यक्ष तरीके से एक-दूसरे पर तंज कसे थे।

    यह भी पढे़ं- IND vs PAK: पाकिस्तान की बुरी हालत देख फैन ने की दगाबाजी, बीच मैच में बदला पाला, देखने वाले हो गए हैरान, देखें Video

    उवर्शी का कटा केक

    उवर्शी स्टैंड में बैठकर मैच का लुत्फ ले रही थीं। तभी उन्हें एक सरप्राइज मिल गया। उवर्शी का कल जन्मदिन था और इसलिए उनका केक कटा गया। ग्राउंड अधिकारियों ने उनके लिए केक मंगवाया और उनके पास ले गए। महिला अधिकारी उवर्शी के पास केक ले गईं जिसे देख वह हैरान रह गईं। उवर्शी इस दौरान बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। उन्होंने पिंक रंग की ड्रेस पहने हुए थी।

    उवर्शी का ये वीडियो इस समय वायरल हो रहा है और हर कोई उनको विश भी कर रहा है साथ ही उनकी खूबसूरती के साथ-साथ पंत के साथ उनके रिश्तों के बारे में भी बातें हो रही हैं। सोशल मीडिया पर इस समय उवर्शी छाई हुई हैं।

    ऐसा रहा मैच

    जहां तक मैच की बात है तो पाकिस्तान को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे। इसके बाद टीम इंडिया ने 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर ये टारगेट हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने शतक जमाया। उन्होंने नाबाद 100 रनों की पारी खेली। ये उनके वनडे करियर का 51वां शतक था। कोहली का ये चैंपियंस ट्रॉफी में पहला शतक भी था।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान की हार के बाद इस्लामाबाद में जश्न ही जश्न, विराट कोहली की हुई जय-जयकार