IND vs PAK: पाकिस्तान की हार के बाद इस्लामाबाद में जश्न ही जश्न, विराट कोहली की हुई जय-जयकार
भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। इसी के साथ होना ये था कि पाकिस्तान के लोग दुख में डूबे होते लेकिन इस्लामाबाद में पाकिस्तानी दर्शकों ने जश्न मनाया। ये जश्न विराट कोहली के शतक का था। कोहली ने इस मैच में नाबाद 100 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर टीम इंडिया भारी पड़ी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया। इसके बाद होना ये था कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में दुख मनाया जाता, लेकिन हुआ इससे उलट। वहां मना जश्न और वजह रहे विराट कोहली।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में विराट कोहली ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली और इसी के साथ टीम इंडिया ने पाकिस्तान द्वारा रखे गए 242 रनों के टारगेट को हासिल कर लिया। इस जीत के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की संभावना लगभग खत्म हो गई है। वहीं भारत का अंतिम-4 में जाना तय है।
यह भी पढें- 'अब तो नहीं पूछोगे...' Virat Kohli के बचपन के कोच ने आलोचकों को जमकर धो डाला; 'किंग' की दिल खोलकर की तारीफ
विराट के शतक का जश्न
विराट ने 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका मार भारत को जीत दिलाई। इसी के साथ उनका 51वां वनडे शतक भी पूरा हुआ। इसके बाद मैदान पर तो टीम इंडिया जश्न मना रही थी और भारत में भी फैंस जश्न में डूब गए थे। लेकिन पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भी फैंस कोहली के शतक का जश्न मनाने लगे। उन्हें पाकिस्तान की हार से दुख नहीं था बल्कि कोहली का शतक पूरा होने की खुशी थी।
इस्लामाबाद में मैच के लिए एक बड़ी साइट स्क्रीन बाहर किसी होटल के बाहर लगाई गई थी। फैंस इस स्क्रीन पर मैच देख रहे थे और जब कोहली अपने शतक के करीब थे तो ये लोग कोहली के नाम के नारे लगा रहे थे। जैसे ही कोहली ने खुशदिल शाह की गेंद पर कवर्स पर चौका मारा इस्लामाबाद में फैंस झूम उठे और कोहली के नाम के नारों के साथ जश्न मनाने लगे।
اسلام آباد میں موجود کرکٹ شائقین ویرات کوہلی کی سینچری پر خوشی مناتے ہوئے https://t.co/5KyXSQMhdh pic.twitter.com/51Uliy4GNm
— Muhammad Faizan Aslam Khan (@FaizanBinAslam1) February 23, 2025
ऐसा रहा मैच
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के बल्लेबाज कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सके। सउद शकील ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 46 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल ने उन्हें अर्धशतक नहीं जमाने दिया। खुशदिल शाह ने आखिर में 38 रन बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।