Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अब तो नहीं पूछोगे...' Virat Kohli के बचपन के कोच ने आलोचकों को जमकर धो डाला; 'किंग' की दिल खोलकर की तारीफ

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 12:16 PM (IST)

    Rajkumar Sharma Virat Kohli भारत-पाकिस्तान(Ind vs Pak) के बीच एक हाई वोल्टेज मैच खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के करीब पहुंची। मैच में विराट कोहली ने शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की। साल 2023 के बाद वनडे में उनका ये पहला शतक रहा।

    Hero Image
    Virat Kohli के बचपन के कोच Rajkumar Sharma ने आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Childhood Coach: भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बड़े मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई। टूर्नामेंट में टीम इंडिया की ये लगातार दूसरी जीत रही। इस जीत में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का अहम रोल रहा, जिन्होंने मैच में नाबाद 100 रन की पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान को मात देने के बाद पूरा देश भारत की जीत के जश्न में डूबा हुआ है। बीती रात सड़कों पर फैंस ने पटाखे फोड़े और लोगों ने दीवाली की तरह त्यौहार मनाया।

    इस मैच से पहले किंग कोहली को अपनी फॉर्म को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा था, लेकिन शतक जड़कर उन्होंने फॉर्म में वापसी की। इस बीच न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने आलोचकों का मुंह बंद किया।

    Virat Kohli के बचपन के कोच Rajkumar Sharma ने आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

    दरअसल, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान(Ind vs Pak) के बीच एक हाई वोल्टेज मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के करीब पहुंची।

    मैच में विराट कोहली ने शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की। साल 2023 के बाद वनडे में उनका ये पहला शतक रहा। पिछले कुछ सालों से उन्होंने बड़ी पारी वनडे में नहीं खेली थी। ऐसे में दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली अपने पुराने रंग में लौटे। उन्होंने मैच में शानदार कवर ड्राइव लगाए।

    यह भी पढे़ें: 'तुम नीच हो...', Virat Kohli की तारीफ करने पर ट्रोलर्स के लपेटे में आए Javed Akhtar, ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

    किंग कोहली की पारी को देख पूरा भारत उनकी तारीफ कर रहा है। इस बीच उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी उनकी तारीफ के पुल बांधे। उन्होंने आलोचना करने वालों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा और कहा कि मुझे उम्मीद हैं कि अब तो आप कोहली की फॉर्म नहीं पूछोगे।

    'Virat Kohli बड़े मैच प्लेयर हैं'

    राजकुमार शर्मा ने ये भी कहा कि कोहली कभी आउट ऑफ फॉर्म में नहीं थे। वह एक बड़े मैच प्लेयर हैं, जैसा कि मैंने हमेशा कहा और आज उन्होंने ये साबित कर दिखाया। जब भी बड़ा मैच होता है तब-तब कोहली अच्छा परफॉर्म करते हैं। वह काफी समय से ऐसा करते हुए आ रहे हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने देश को सबसे ज्यादा मैच जिताए।

    पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने वनडे में 14 हजार रन पूरे किए और इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा को पछाड़ा। इस पर राजकुमार शर्मा ने कहा,

    "उनके 51वें वनडे और ओवरऑल 82वें शतक के अलावा उन्होंने वनडे में 14 हजार रन पूरे किए। ये एक बड़ी उपलब्धि हैं और मुझे उन पर गर्व हैं और पूरे देश को भी। हमें खुशी है कि उन्होंने पूरे देश को खुशियां दी।"

    यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy: पाकिस्तान के सामने दिखा 'विराट स्वरूप', लगातार दो मैच जीतकर सेमीफाइनल के नजदीक पहुंची भारतीय टीम