IND vs PAK: ओ भाई, जज्बात पलट गए, हालात बदल गए... पाकिस्तान को अपने ही फैन ने लूटा; वीडियो हुआ वायरल
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा था। शुरुआत से ही टीम इंडिया ने दबदबा बनाए रखा था और इसी के कारण आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में दोनों देशों के फैन पहुंचे थे। हालांकि पाकिस्तान के एक फैन ने अपनी टीम से नाराज होकर ऐसा कुछ कर दिया कि देखने वाले हैरान रह गए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दगाबाज रे... ये गाना तो आपने सुना ही होगा। कहना का मतलब है कि एक इंसान जो धोखा दे गया। भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को ऐसा ही कुछ झेलना पड़ा। बीच मैच में उसका फैन दगाबाज हो गया। ऐसी दगाबाजी की उम्मीद किसी भी फैन से नहीं की जाती, लेकिन पाकिस्तान टीम की बुरी हालत ने शायद इस शख्स को पाला बदलने पर मजबूर कर दिया।
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में मैच खेला गया। दुबई में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को एक तरफा हार सौंपी। मैच की शुरुआत से ही पाकिस्तान कभी भी भारत के मुकाबले में नहीं रहा। नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया छह विकेट से मुकाबला जीत गई।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान की हार के बाद इस्लामाबाद में जश्न ही जश्न, विराट कोहली की हुई जय-जयकार
बीच मैच में बदली टीशर्ट
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय तहलका मचाए हुए है। ये वीडियो भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच का है। इस मैच में भारतीय टीम हावी थी और फिर पाकिस्तान के फैन ने जो किया वो कैमरे में वहां बैठे एक शख्स ने कैद कर लिया। पहले तो ये शख्स दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के स्टैंड में पाकिस्तान की हरी जर्सी पहनकर बैठा था, लेकिन जब देखा कि पलड़ा भारत का भारी है तो फिर उसी हरी जर्सी के ऊपर टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने लगा।
जैसे ही ऐसा हो रहा था वैसे ही उस फैन के पीछे बैठे एक शख्स ने उसे पकड़ लिया और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद ये शख्स जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि ये शख्स बीच मैच में अपना पाला बदल रहा है। इसके बाद ये फैन भी हंसने लगा, लेकिन उसने जर्सी बदल ही ली और भारत को सपोर्ट करने लगा।
Pakistan Fan switched sides during India Pakistan match 😂😂 #INDvsPAK pic.twitter.com/bAxdYBCv0f
— Rosy (@rose_k01) February 24, 2025
विराट कोहली की गूंज
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और सउद शकील के 62, मोहम्मद रिजवान के 46 रनों के दम पर 241 रन बनाए। ये स्कोर बड़ा नहीं था। भारत ने आसानी से 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर ये टारगेट हासिल कर लिया। विराट कोहली ने इस मैच में एक बार फिर बताया कि वह बड़े मैच के प्लेयर हैं। उन्होंने नाबाद 100 रनों की पारी खेली और अपने वनडे करियर का 51वां शतक पूरा किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।