Champions Trophy 2025 के दौरान पाकिस्तान में विदेशी लोगों को किडनैप करने की प्लानिंग, सामने आई हैरान करने वाली रिपोर्ट
पाकिस्तान में इस समय चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। इस देश को तकरीबन तीन दशक बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली है। पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठते हैं और इस टूर्नामेंट के दौरान फिर ऐसी रिपोर्ट आई है जिसने सभी को डरा दिया है। विदेशी खिलाड़ियों और फैंस इस रिपोर्ट के आने के बाद परेशान होंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में इस समय चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। भारत को छोड़कर बाकी टीमें वहां अपने मैच खेल रही हैं। भारत ने सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने नहीं दिया। जिस बात का डर भारत की सरकार और बीसीसीआई को था अब पाकिस्तान से कुछ ऐसी ही रिपोर्ट्स आ रही हैं।
पाकिस्तान इंटेलिजेंस ब्यूरो ने चेतावनी जारी की है कि इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस फिरौती के लिए विदेशी लोगों को किडनैप करने की प्लानिंग कर रहा है। ये आतंकवादी संगठन खास तौर पर चीन और अरब देशों के लोगों को निशाना बना सकता है। इसलिए वह पोर्ट्स, एयरपोर्ट्स और जहां इन देशों के लोग रुके हैं उन रिहायशी इलाकों पर नजर रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Mohammad Rizwan हुए इमोशनल, भारत से मिली करारी हार के बाद बोले- 'गेम ओवर, सच ये ही...'
किराए पर ले रहा है प्रोपर्टी
इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में इंटैलिजेंस की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि ये संगठन शहर के बाहर प्रोपर्टी लेने की प्लानिंग कर रहे है और ऐसे घर खोज रहा है जो सुरक्षित हों, जहां कैमरा न हों और यहां सिर्फ मोटरसाइकिल या रिक्शे जा सकें। ये ग्रुप रात में किडनैपिंग की प्लानिंग कर रहा है ताकि सुरक्षा घेरों से बच सके।
पाकिस्तान में हाल के समय में इस तरह की चेतवानियां बढ़ी हैं और उसके इंटरनेशनल इवेंट्स के आयोजन करने पर सवाल खड़े हुए हैं। साल 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान में लंबे समय बाद क्रिकेट की वापसी हुई थी। इसके बाद भी उसे काफी समय लगा बाकी टीमों को अपने यहां आने के लिए मानने में। कुछ साल पहले न्यूजीलैंड की टीम सीरीज शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान से चली गई थी क्योंकि उसके मैचों में हमले की आशंका जताई गई थी।
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी चिंता
इस रिपोर्ट के आने के बाद जाहिर बात है कि चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे विदेशी खिलाड़ियों और उनका सपोर्ट करने आए विदेशी फैंस को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसी इस बात पर ध्यान दे रही होगी कि लगभग तीन दशक बाद मिली आईसीसी इवेंट्स की मेजबानी के दौरान उसके मुल्क पर कोई दाग नहीं लग जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।