Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: फाइनल से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका? Virat Kohli की चोट पर आया अपडेट

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्‍यूजीलैंड आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई में होगा। निर्णायक मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। अभ्‍यास के दौरान विराट कोहली के पैर में चोट लग गई। ऐसे में वह कुछ तकलीफ में नजर आए। अब विराट कोहली की चोट पर अपडेट सामने आया है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 08 Mar 2025 10:33 PM (IST)
    Hero Image
    अभ्‍यास के दौरान चोटिल हुए विराट कोहली। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रविवार को खेला जाना है। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच यह मैच दुबई में होगा। निर्णायक मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। इससे टीम इंडिया के विजयी अभियान को झटका लगा सकता है। इतना ही भारत का ट्रॉफी जीतने का सपना भी चूर हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घुटने में लगी थी चोट

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्‍टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली शुक्रवार को दुबई में पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए। नेट्स में एक तेज गेंदबाज का सामना करते समय कोहली के घुटने के पास गेंद लगी, जिसके कारण उन्हें अभ्यास रोकना पड़ा। भारतीय फिजियो स्टाफ ने उनका इलाज किया, स्प्रे लगाया और उस जगह पर पट्टी बांधी।

    कोचिंग स्‍टाफ ने दिया अपडेट

    हल्के दर्द के बावजूद कोहली मैदान पर ही रहे और अभ्यास सत्र के बाकी समय को देखा। भारतीय कोचिंग स्टाफ ने बाद में स्पष्ट किया कि चोट गंभीर नहीं है और कोहली फाइनल खेलने के लिए फिट होंगे। भारत के लिए हमेशा से ही न्यूजीलैंड की टीम को हराना मुश्किल रहा है।

    न्यूजीलैंड ने सभी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत पर 10-6 की बढ़त हासिल की है। आईसीसी नॉकआउट में न्यूजीलैंड ने 3 और भारत ने 1 मैच जीता है। साथ ही आईसीसी फाइनल में न्‍यूजीलैंड ने दोनों बार भारतीय टीम को मात दी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में न्‍यूजीलैंड ने भारत को मात देकर फाइनल जीतने का सपना तोड़ दिया था। इसके बाद वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में भी दोनों टीम टकराई थीं। यहां भी बाजी कीवी टीम ने ही मारी थी।

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली ने अब तक 217 रन बनाए हैं। फाइनल में उनके पास इस सीजन और टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बनने का मौका है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट के प्रदर्शन की बात करें तो बांग्‍लादेश के खिलाफ उन्‍होंने 22 रन बनाए थे।

    पाकिस्‍तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्‍ला चल और उन्‍होंने नाबाद 100 रन ठोक दिए थे। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में कोहली 11 रन ही बना पाए थे। हालांकि, सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उन्‍होंने 84 रन की पारी खेली थी।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 Final: ट्रॉफी के साथ ही सफेद ब्‍लेजर के लिए होगी भिड़ंत, जानें क्‍यों खास है ये जैकेट

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्‍यादा रन

    • बेन डकेट: 227 रन
    • रचिन रवींद्र: 226 रन
    • जो रूट: 225 रन
    • विराट कोहली: 217 रन
    • इब्राहिम जादरान: 216 रन

    ये भी पढ़ें: Virat Kohli 550वें मुकाबले में करेंगे बहुत बड़े काम, गोल्‍डन बैट जीतने के साथ ही लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी