Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 Final: ट्रॉफी के साथ ही सफेद ब्‍लेजर के लिए होगी भिड़ंत, जानें क्‍यों खास है ये जैकेट

    चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी हुई। आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था। इसके बाद आईसीसी ने इसे बंद कर दिया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्‍तान को सौंपी गई। हालांकि भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान की यात्रा नहीं की। ऐसे में टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया। भारत और न्‍यूजीलैंड टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच गई है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 08 Mar 2025 08:59 PM (IST)
    Hero Image
    9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा फाइनल।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी हुई। आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था। इसके बाद आईसीसी ने इसे बंद कर दिया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्‍तान को सौंपी गई।

    हालांकि, भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान की यात्रा नहीं की। ऐसे में टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया। भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेल रही है। भारत और न्‍यूजीलैंड टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच गई है।

    सफेद ब्‍लेजर मिलेगा

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ ही सफेद ब्‍लेजर भी दिया जाता है। 14 जनवरी को इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का प्रोमो रिलीज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम ने टूर्नामेंट की सफेद ब्‍लेजर का अनावरण किया। सफेद ब्‍लेजर में ICC चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ मेजबान पाकिस्तान का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा हुआ है। इस ब्‍लेजर को टूर्नामेंट की विजेता टीम पहनेगी।

    सफेद जैकेट के लिए होती टक्‍कर

    ट्रॉफी के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम को पुरस्कार वितरण समारोह में सफेद ब्लेजर भी दिए जाते हैं। ICC के एक बयान में कहा गया है, "ICC के इवेंट में हर मैच मायने रखता है, जहां टीमें न केवल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बल्कि सफेद जैकेट के लिए भी लड़ती हैं, जो बताता है कि इसे हासिल करना महानता है।"

    ये भी पढ़ें: Virat Kohli 550वें मुकाबले में करेंगे बहुत बड़े काम, गोल्‍डन बैट जीतने के साथ ही लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी

    सम्‍मान का प्रतीक है ब्‍लेजर

    चैंपियंस ट्रॉफी में विजेता टीम को मिलने वाली सफेद जैकेट सम्मान का प्रतीक है। जैकेट सामरिक प्रतिभा के लिए अथक प्रयास और पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली विरासत का प्रतीक है। सफेद जैकेट जीतना जीत के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने की यात्रा को दर्शाता है।

    फाइनल जीतने के बाद टीम विजेता टीम सफेद जैकेट पहनती है जो टूर्नामेंट के इतिहास को दिखाता है। यह प्‍लेयर्स को मैदान पर बेस्‍ट प्रदर्शन करने के लिए मोटिवेट करती है। पहली ICC चैंपियंस ट्रॉफी 1998 में बांग्लादेश में आयोजित की गई थी, लेकिन सफेद ब्लेजर पहली बार टूर्नामेंट के 2009 संस्करण के दौरान देखे गए थे। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने खोजा फाइनल जीतने का रास्ता, नहीं दोहराएगी पुरानी गलती; गिल ने किया बहुत बड़ा खुलासा