Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने खोजा फाइनल जीतने का रास्ता, नहीं दोहराएगी पुरानी गलती; गिल ने किया बहुत बड़ा खुलासा
Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल कल यानी 9 मार्च को खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच से पहले भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। इस दौरान गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास भारतीय टीम की तैयारी दुबई के पिच से लेकर टीम इंडिया के प्लान पर बात की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रविवार, 9 मार्च को खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस फाइनल से पहले भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस दौरान गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास, भारतीय टीम की तैयारी, दुबई के पिच से लेकर टीम इंडिया के प्लान पर बात की। इतना ही नहीं भारतीय उपकप्तान ने माना कि फाइनल का दबाव तो होगा ही।
हम नहीं करेंगे वो गलती
प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने कहा, "यह टीम इंडिया के लिए मेरा दूसरा ICC इवेंट है, इसलिए मैं निश्चित रूप से उत्साहित हूं। हम कोशिश करेंगे और वह हासिल करेंगे जो हम पिछली बार नहीं कर पाए थे। बड़े मैचों का दबाव हमेशा बना रहता है, लेकिन अगर आप पिछले मैच को देखें तो ऑस्ट्रेलिया के पास बहुत ज्यादा अनुभवी गेंदबाज नहीं थे।"
फाइनल में हार गई थी टीम इंडिया
भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हार गई थी। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था। भारत की मेजबानी में खेले गए इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने लगातार 10 मैच जीते थे। हालांकि, अहम मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी को निराशा मिली थी। भारतीय टीम अब उस गलती को दोहराना नहीं चाहेगी।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 5 भारतीय जो फाइनल में करेंगे न्यूजीलैंड का काम तमाम, 8 महीने के भीतर दूसरी ट्रॉफी आ रही घर!
हार का मुंह नहीं देखा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारतीय टीम अब तक विजयी रथ पर सवार है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को किसी भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। अपने पहले मैच में मैन इन ब्लू ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था। इसके बाद भारतीय टीम का हाईवोल्टेज मैच में पाकिस्तान टकराई थी।
विराट कोहली के शतक की बदौलत ने भारत ने इस मैच को भी 6 विकेट से जीता था। अपने आखिरी लीग मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से रौंदा था। सेमीफाइनल में टीम इंडिया की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से हुई। मंगलवार को दुबई में हुए इस मैच को भारतीय टीम ने 4 विकेट से अपने नाम किया था। रोहित की सेना इस जीत के क्रम को फाइनल में भी बनाए रखना चाहेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम
- पहला मैच: बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया।
- दूसरा मैच: पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी।
- तीसरा मैच: न्यूजीलैंड को 44 रन से रौंदा।
- सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से शिकस्त दी।
ये भी पढ़ें: Virat Kohli 550वें मुकाबले में करेंगे बहुत बड़े काम, गोल्डन बैट जीतने के साथ ही लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।