Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: 5 भारतीय जो फाइनल में करेंगे न्‍यूजीलैंड का काम तमाम, 8 महीने के भीतर दूसरी ट्रॉफी आ रही घर!

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 04:43 PM (IST)

    ICC Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम का सामना न्‍यूजीलैंड से होगा। भारतीय टीम ने पिछले साल टी20 विश्‍व कप 2024 जीता था। 29 जून को खेले गए फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था। ऐसे में टीम के पास एक बार फिर आईसीसी खिताब जीतने का मौका है।

    Hero Image
    9 मार्च को खेला जाएगा फाइनल मैच। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का एक मैच के बाद समापन हो जाएगा। टूर्नामेंट की दो बेस्‍ट टीमों की तलाश खत्‍म हो चुकी है। अब फाइनल में इन दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया ने अब तक 2-2 बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। ऐसे में टीम इंडिया के पास सबसे ज्‍यादा खिताब जीतने का मौका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 मार्च को खेला जाएगा फाइनल

    भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। दोनों ही टीम दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगे। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस 2 बजे होगा। भारत के 5 प्‍लेयर फाइनल में न्‍यूजीलैंड का काम तमाम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि ये 5 खिलाड़ी कौन हैं।

    शुभमन गिल

    टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। बांग्‍लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले ही मैच में गिल ने शतक लगाया था। गिल ने नाबाद 101 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ 46 रन की पारी खेली थी। हालांकि, न्‍यूजीलैंड के खिलाप गिल 2 और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 8 रन ही बना पाए थे।

    विराट कोहली

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली की फॉर्म सवालों के घेरे में थी। बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले मैच में विराट कोहली 22 रन ही बना पाए। इसके बाद पाकिस्‍तान टीम सामने थी और विराट कोहली का बल्‍ला चल गया। कोहली ने नाबाद 100 रन ठोक दिए। इसके बाद उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में 11 रन और सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की पारी खेली।

    श्रेयस अय्यर

    टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर का भी बल्‍ला अहम समय पर चल रहा है। उन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ 15 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्‍तान के खिलाफ 56 रन, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन और सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 45 रन की पारी खेली थी।

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ Final: 'भारतीय ड्रेसिंग रूम को उसकी कीमत पता है', इस अंडर रेटेड खिलाड़ी को लेकर गौतम गंभीर का बड़ा बयान

    वरुण चक्रवर्ती

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले 2 मैच में भारतीय टीम 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरी। आखिरी ग्रुप मैच में रोहित शर्मा ने एक बदलाव किया और हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को प्‍लेइंग 11 में मौका दिया। वरुण आते ही छा गए और उन्‍होंने 5 विकेट चटकाए। इसके बाद सेमीफाइनल में वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 49 रन 2 शिकार किए।

    मोहम्‍मद शमी

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइलन में न्‍यूजीलैंड को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी से भी सावधान रहना होगा। बांग्‍लादेश के खिलाफ शमी ने पंजा खोला था। इसके बाद वह अगले 2 मैच में कोई विकेट नहीं ले पाए। सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्र‍ेलिया के खिलाफ शमी ने 48 रन देकर 3 सफलताएं प्राप्‍त की थीं।

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ Final Live Streaming: इस चैनल पर फ्री में देख सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, बस करना है यह काम

    comedy show banner