Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ Final Live Streaming: इस चैनल पर फ्री में देख सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, बस करना है यह काम

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 03:10 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया है तो न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को मात दी। भारत टूर्नामेंट में अभी तक अविजीत रहा है। वहीं न्यूजीलैंड को भारत के हाथों एक मात्र शिकस्त झेलनी पड़ी है। फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम इसका बदला लेना चाहेगी।

    Hero Image
    भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा फाइनल। फोटो- ICC X

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम ने अपने पहले 2 मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। फिर आखिरी लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात दी। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बदला लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले मैच में भारत ने बांग्‍लादेश को और दूसरे मैच में पाकिस्‍तान को 6 विकेट से रौंदा था। इसके बाद भारत का सामना न्‍यूजीलैंड से हुआ। रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम ने इस मैच को भी 44 रन से जीता। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया और वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल का बदला लिया।

    फाइनल में बदला लेना चाहेगी न्यूजीलैंड

    वहीं, न्यूजीलैंड का चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन रहा है। लीग मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया। सेमीफाइनल में कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया। न्यूजीलैंड फाइनल में भारत से हार का बदला लेना चाहेगा। इस बीच आइए जानते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा। साथ ही इस मैच को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं।

    लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल कब खेला जाएगा?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रविवार, 9 मार्च को खेला जाएगा।

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल कहां खेला जाएगा?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा।

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल कितने बजे शुरू होगा?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। टॉस 2 बजे होगा।

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल टीवी पर कैसे देख सकते हैं?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल स्‍पोर्ट्स 18 नेटवर्क, स्टार स्पोर्ट्स हिंन्दी पर प्रसारण होगा। फैंस डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मोबाइल पर जियो हॉटस्‍टार एप पर देख सकते हैं। मैच की लाइव अपडेट और अन्‍य खबरें आपको दैनिक जागरण पर पढ़ने को मिलेंगी।

    भारतीय क्रिकेट टीम

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।