Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ Final: 'भारतीय ड्रेसिंग रूम को उसकी कीमत पता है', इस अंडर रेटेड खिलाड़ी को लेकर गौतम गंभीर का बड़ा बयान

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 01:09 PM (IST)

    भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रवींद्र जडेजा की जरूरत पर प्रकाश डाला है। गंभीर ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले भारतीय ड्रेसिंग रूम को ऑलराउंडर की असली कीमत पता है। आईसीसी से बात करते हुए हेड कोच ने कहा कि इस ऑलराउंडर को कम आंका गया है। यही नहीं जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।

    Hero Image
    भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय ऑलराउंडर हमेशा रडार से दूर रहता है। गंभीर ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले भारतीय ड्रेसिंग रूम को ऑलराउंडर की असली कीमत पता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जडेजा 2009 में अपने डेब्यू के बाद से ही भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। 36 साले जडेजा 2013 में जब भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, तब प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था। मौजूदा टूर्नामेंट में जडेजा गेंद से अहम भूमिका निभा रहे हैं और निचले क्रम में उम्दा रहे हैं।

    जडेजा को कम आंका गया

    आईसीसी से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि इस ऑलराउंडर को कम आंका गया है और कहा कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। भारतीय हेड कोच का मानना ​​है कि जडेजा इस समय वर्ल्ड क्रिकेट के शीर्ष ऑलराउंडरों में से एक हैं और ड्रेसिंग रूम उनकी अहमियत समझता है।

    गंभीर ने कहा, मुझे हमेशा लगता है कि रवींद्र जडेजा हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं। मुझे लगता है कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बारे में हम बहुत ज्यादा नहीं बोलते। देखिए उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए क्या किया है। चाहे टेस्ट फॉर्मेट हो, टी20 फॉर्मेट हो या 50 ओवर का फॉर्मेट। मुझे लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

    'ड्रेसिंग रूम जानता है जडेजा की कीमत'

    हेड कोच ने आगे कहा, उन्होंने जो किया है, वह बहुत महत्वपूर्ण है। सिर्फ बल्ले या गेंद से ही नहीं, बल्कि मैदान में भी। मुझे लगता है कि वह वर्ल्ड क्रिकेट के शीर्ष ऑलराउंडरों में से एक हैं। ड्रेसिंग रूम में हम रवींद्र जडेजा की अहमियत जानते हैं।

    चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक रवींद्र जडेजा

    जडेजा भारत के लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं, खास तौर पर बीच के ओवरों में। ऑलराउंडर ने 4 मैच में सिर्फ 4 विकेट लिए हैं, लेकिन उनका इकॉनमी 4.78 है जो टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ है। बल्ले से जडेजा ने सिर्फ 18 रन बनाए हैं, लेकिन भारत को उनकी बहुत जरूरत नहीं पड़ी है क्योंकि उनके पास बहुत ज्यादा गहराई है।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ Final: सावधान भारतीय टीम! पूर्व खिलाड़ी ने दी चेतावनी, इन दो कीवी खिलाड़ियों को बताया बड़ा खतरा