Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटला स्टेडियम में होगा विराट कोहली स्टैंड का अनावरण, गवाह बनेगी टीम इंडिया

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Tue, 10 Sep 2019 12:18 AM (IST)

    मंगलवार को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में विराट कोहली स्टैंड का अनावरण होगा। इस ऐतिहासिक लम्हे की गवाह टीम इंडिया बनेगी।

    कोटला स्टेडियम में होगा विराट कोहली स्टैंड का अनावरण, गवाह बनेगी टीम इंडिया

    नई दिल्ली, जेएनएन। आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वेस्टइंडीज को दो मैचों की सीरीज में मात देकर विजयी आगाज करने वाली भारतीय टीम अगली सीरीज से पहले गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एकत्रित होगी। दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर एक इतिहास लिखा जाना है, जिसके साक्षी भारतीय टीम के तमाम खिलाड़ी होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखे गए खास स्टैंड का अनावरण होना है, जिसकी गवाह पूरी भारतीय टीम बनेगी। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) गुरुवार को ही विराट कोहली के नाम पर बने स्टैंड का अनावरण करेगा। भारतीय टीम यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए इकट्ठा होगी।

    ये भी पढ़ेंः किरोन पोलार्ड को चुना गया वेस्टइंडीज टीम का कप्तान, इन दो खिलाड़ियों पर गिरी गाज

    बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि टीम गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में एकत्रित होगी और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी-20 मैच के लिए धर्मशाला जाएगी। अधिकारी ने कहा कि टीम का ब्रेक बुधवार को खत्म हो रहा है और टीम के खिलाड़ी गुरुवार को दिल्ली में एकत्रित हो रहे हैं। यहां से अगले दिन वह धर्मशाला जाएंगे। टीम के नए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी टीम के साथ जुडे़ंगे। वह कोचिंग स्टाफ में नया चेहरा हैं। वह संजय बांगर का स्थान लेंगे।

    ये भी पढ़ेंः रोहित शर्मा करेंगे भारतीय टेस्ट टीम की ओपनिंग, मुख्य चयनकर्ता ने किया ऐलान!

    बता दें कि दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत शर्मा ने फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलने की मांग की है। रजत शर्मा ने कहा है कि फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के नाम पर रखा जाए, जो एक दशक से ज्यादा समय तक डीडीसीए के चेयरमैन रहे हैं। अरुण जेटली का हाल ही में निधन हुआ है। 

    comedy show banner
    comedy show banner