IND vs PAK: 5 खिलाड़ियों के बूते भारत ने पाकिस्तान को किया नेस्तनाबूद, 8 साल पुराना हिसाब भी चुकता किया
ICC Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 6 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान से 8 साल पुराना हिसाब बराबर कर लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को रौंदा था। भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान से 8 साल पुराना हिसाब भी चुकता कर लिया।
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराकर ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया था। भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे। उनके अलावा शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या भी चमके।
विराट कोहली
टीम इंडिया के किंग विराट कोहली ने मुकाबले में शतक लगाया। उन्होंने 111 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली। इस दौरान विराट ने 7 चौके लगाए। विराट कोहली की स्ट्राइक रेट 90.09 की रही। इसके साथ ही विराट कोहली की फॉर्म में भी वापसी हुई। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
For his unbeaten 💯 and guiding #TeamIndia over the line, Virat Kohli is the Player of the Match 👏 🏆
Scoreboard ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/vuBuKtWW06
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
श्रेयस अय्यर
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी मुकाबले में अर्धशतक लगाया। अय्यर ने 83.58 की स्ट्राइक रेट से 67 गेंदों पर 56 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौकों के साथ ही 1 छक्का भी लगाया। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े।
शुभमन गिल
बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने वाले शुभमन गिल का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ भी चला। वह अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 7 चौकों की मदद से 52 गेंदों पर 46 रन बनाए। गिल और रोहित शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी हुई। वहीं गिल ने विराट से साथ मिलकर 69 रन जोड़े।
कुलदीप यादव
पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने जलवा बिखेरा। कुलदीप ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा दिया। कुलदीप ने 9 ओवर गेंदबाजी की और 4.40 की इकोनॉमी से 40 देकर 3 विकेट अपने नाम किए। कुलदीप ने सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को अपने जाम में फंसाया।
हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी की और 3.90 की इकोनॉमी से 31 रन खर्च कर 2 सफलताएं प्राप्त कीं। हार्दिक ने बाबर आजम और साउद शकील का विकेट अपने नाम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।