IND vs PAK: पाकिस्तान का दांव पड़ गया उल्टा, Rohit Sharma ने जीत के बाद खोला राज; 6 खिलाड़ियों के बारे में कही यह बात
विराट कोहली की शतकीय पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को रौंदा था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली के शतक और श्रेयस अय्यर की फिफ्टी की बदौलत भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।
टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को रौंदा था। पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए। उन्होंने पाकिस्तान की हार के कारण गिनाए। साथ ही रोहित ने जीत के बाद कई राज भी खोले।
हमने अच्छी गेंदबाजी की
रोहित शर्मा ने कहा, "हमने जिस तरह से गेंदबाजी वह शानदार है। पाकिस्तान को 240 पर रोक देना काफी अच्छा था। लाइट में बल्लेबाजी करना आसान रहता है, लेकिन पिच स्लो भी होती है। हालांकि, हमारे पास एक ऐसी बल्लेबाजी है जो टारगेट चेज कर सकती थी। रिजवान और सउद शकील के बीच साझेदारी हो चुकी थी लेकिन हम मैच को अपने हाथ से बाहर नहीं देने जाना चाहते थे। गेंदबाजों ने एक यूनिट के तौर पर गेंदबाजी की।"
Virat Kohli at his absolute best as India make it two wins from two in the #ChampionsTrophy 🔥#PAKvIND ✍️: https://t.co/O9lMfFTkQy pic.twitter.com/naqYOw8hVw
— ICC (@ICC) February 23, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ फिर गरजा Virat Kohli का बल्ला, खेली आतिशी पारी; सचिन के क्लब में मारी एंट्री
हम एक साथ काफी खेले हैं
रोहित ने कहा, "हम एकसाथ काफी क्रिकेट खेलते हैं तो और टीम के सदस्य समझते हैं कि हम उनसे क्या उम्मीद करते हैं। उन्हें पता होता है कि कुछ दिन ऐसे भी होंगे जब उन्हें पूरे 10 ओवर करने को नहीं मिलेंगे। आज अक्षर, हार्दिक और कुलदीप ने प्रदर्शन किया। कोहली काफी सालों से ऐसे प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। उन्हें ऐसे पारी खेलता देख आश्चर्य चकित होने वाली बात नहीं है। उनके साथ ही अन्य बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।"
मुकाबले का हाल
मुकाबले पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ढेर हो गई। साउद शकील ने 62 रन बनाए। वहीं मोहम्मद रिजवान ने 46 और खुशदिल शाह ने 38 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट अपने नाम किए।
जवाब में टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। विराट कोहली 111 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन की पारी खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।