'IND vs PAK मैच में जो...', विंबलडन देखने पहुंचे विराट कोहली ने दिया हैरान करने वाला बयान, जोकोविच-अलकराज के बीच चाहते हैं फाइनल
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली इस समय लंदन में विंबलडन के मैच देखने पहुंचे थे। उन्होंने टेनिस की इस चैंपियनशिप का मैच देखने के बाद बड़ा बयान दिया है। कोहली ने टेनिस खिलाड़ी और क्रिकेटरों की तुलना की है और बताया है कि किस पर कितना दबाव होता है।
लंदन, पीटीआई : भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का मानना है कि टेनिस खिलाड़ियों पर क्रिकेटरों से अधिक दबाव होता है। कोहली ने कहा कि टेनिस खिलाड़ी हर सप्ताह क्रिकेट विश्व कप के नॉकआउट और भारत बनाम पाकिस्तान के मैच के बराबर दबाव झेलते हैं। विंबलडन में सोमवार को पत्नी अनुष्का के साथ पहुंचे कोहली ने नोवाक जोकोविक का मुकाबला देखने के बाद एक कार्यक्रम में भारत के पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं।
कोहली ने कहा कि टेनिस खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल से फाइनल तक बहुत अधिक दबाव का सामना करते है। वह टेनिस खिलाड़ियों का बहुत सम्मान करते हैं, क्योंकि वे धैर्य के साथ खेलते हैं और अपनी फिटनेस और मानसिक मजबूती को बनाए रखते हैं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बयान से मचाई खलबली, इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का शाहिद अफरीदी
टेस्ट से लिया संन्यास
कोहली पिछले कुछ समय से क्रिकेट से दूर हैं और पत्नी और बच्चों सहित लंदन में रह रहे हैं। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके कोहली ने यह भी माना कि अलग-अलग खेलों की अलग-अलग चुनौतियां होती हैं। क्रिकेट में एक चुनौती यह है कि आपको लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। आप सुबह अभ्यास करते हैं और फिर वापस आकर ड्रेसिंग रूम में इंतजार करते हैं क्योंकि आपको नहीं पता होता कि आप कब बल्लेबाजी करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में टेनिस के मुकाबले वापसी का कम मौका मिलता है।
जोकोविक के जीतने की उम्मीद
कोहली ने उम्मीद जताई कि सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविक इस साल विंबलडन चैंपियन बनने के साथ अपना रिकॉर्ड 25वां ग्रैंडस्लैम जीतेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि वह जोकोविक के साथ कुछ समय से संपर्क में हैं और कुछ संदेशों का आदान-प्रदान किया है। कोहली ने कहा कि उनके लिए जोकोविक और स्पेन के कार्लोस अलकराज के बीच फाइनल मुकाबला देखना किसी सपने की तरह होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।