IND vs ENG: आकाशदीप की जिस गेंद पर जो रूट हुए बोल्ड, उसे लेकर MCC ने सुनाया बड़ा फैसला, जानिए क्या कहा
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जो रूट को बोल्ड कर दिया था। उनकी इस गेंद पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए थे और नो बॉल तक करार दे दिया था। इसे लेकर अब क्रिकेट की नियामक संस्था एमसीसी ने अपना फैसला सुनाया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हरा दिया। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो रहे आकाशदीप जिन्होंने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट अपने नाम किए। आकाशदीप ने दूसरी पारी में छह विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने चार विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज जो रूट को बोल्ड किया था। दिन का खेल खत्म होने के बाद आकाशदीप की इस गेंद को गलत करार दिया जा रहा था। मामला एमसीसी तक पहुंचा और उसने अपना फैसला सुनाया है।
आकाशदीप ने इंग्लैंड की पहली पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर रूट को बोल्ड कर दिया था। आकाशदीप की इनस्विंग का रूट के पास कोई जवाब नहीं था। हालांकि, इसके कुछ देर बाद वीडियो सामने आया था जिसके आधार पर कहा जा रहा था कि आकाशदीप का पिछला पैर क्रीज की साइड वाली लाइन के बाहर जा रहा है। इसके कारण काफी उथल-पुथल मच गई थी।
यह भी पढ़ें- वापसी को लेकर हर हद पार करने को तैयार इंग्लैंड, मैक्कलम ने लॉर्ड्स में भारत के लिए तैयार किया 'खूंखार' प्लान
एमसीसी ने सुनाया फैसला
एमसीसी ने इस मामले में जांच की और उसके मुताबिक भारतीय गेंदबाज ने गेंद फेंकने में किसी तरह की कोई गलती नहीं की। एमसीसी ने कहा है कि नियमों के मुताबिक पैर जहां होना चाहिए उसी सीमा में है। उसने कहा है कि इस मामले में ये बात ध्यान रखने वाली होती है कि पैर का जमीन से पहला संपर्क कहां हुआ है। इसके बाद अगर पैर लाइन से टच करता है या बाहर जाता है तो ये मान्य नहीं होता। आकाशदीप का पैर का पहला संपर्क क्रीज के अंदर था। इसलिए ये गेंद सही है।
आकाशदीप ने क्रीज के कोने का उपयोग करते हुए रूट को बेहतरीन इनस्विंगर फेंकी जिनके पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था। रूट पूरी तरह से नतमस्तक रह गए थे और ये बात उनके रिएक्शन से भी पता चल रही थी।
Undoubtedly, the best ball of this series by Akash Deep 👏🏻
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) July 6, 2025
~ No.1 Test Batter Joe Root have no Clue whatsoever 😲 #INDvsENG pic.twitter.com/wNgxALU6ym
पहले मैच में थे बाहर
आकाशदीप को दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह मौका मिला था। हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वह बाहर थे। मौका मिलते ही आकाशदीप ने अपना दम दिखाया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटे। पहली पारी में जब हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की जोड़ी ने पैर जमा लिए थे और 300 से ज्यादा रन जोड़ लिए थे तब आकाशदीप ने ही इस साझेदारी को तोड़ा था।
दूसरी पारी में भी आकाशदीप ने अहम विकेट निकाले थे। कप्तान गिल ने इस मैच में पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक जमाया जिसकी वजह से वह मैन ऑफ द मैच रहे, लेकिन आकाशदीप का योगदान भी टीम इंडिया को जीत दिलाने में काफी अहम रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।