वापसी को लेकर हर हद पार करने को तैयार इंग्लैंड, मैक्कलम ने लॉर्ड्स में भारत के लिए तैयार किया 'खूंखार' प्लान
भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कमाल का खेल दिखाया और जीत हासिल करते हुए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इंग्लैंड को ये हार काफी चुभी। इसमें उसने कुछ गलतियां की और इसलिए वह अब वापसी के लिए खूंखार प्लान तैयार कर रही है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हेडिंग्ले में पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम भारत के साथ खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे थी। एजबेस्टन में जब दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना था उससे पहले मेजबान टीम का पलड़ा ही भारी लग रहा था। हालांकि, शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा टीम इंडिया ने बाजी पलट दी। इसका कारण इंग्लैंड की रणनीति भी रही जो उसने अपनी बैजबॉल के हिसाब से चुनी है। अब तीसरा मैच लॉर्ड्स में है और इंग्लैंड पुराने रास्ते पर लौटने को तैयार दिख रहा है।
जब से न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम इंग्लैंड की टीम के कोच बने हैं तब से बैजबॉल खेली जा रही है। इसी को देखते हुए इंग्लैंड में सपाट पिचें देखने को मिलती हैं ताकि बल्लेबाजों को तूफानी रफ्तार से रन बनाने में आसानी हो। वहीं पहले इंग्लैंड में पिचें सीम और स्विंग से भरपूर रहती थीं जहां गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं था। अब इंग्लैंड की पिचों में 20-30 ओवर ही स्विंग और सीम देखने को मिलती है।
यह भी पढ़ें- 'गिल ने तो डॉन ब्रैडमैन...', नए कप्तान को एजबेस्टन में देख हैरान रह गए टीम इंडिया के पूर्व कोच, बहुत बड़ी बात कह डाली
लॉर्ड्स में बदलेंगे कहानी
एजबेस्टन में इंग्लैंड को इसी बात का नुकसान हुआ। भारत ने इस मैच में जमकर रन बनाए और मेजबान टीम की अटैकिंग क्रिकेट को डिफेंसिव में बदलकर रख दिया। ये हार टीम को काफी चुभी है और इसी कारण मैक्कलम अब लॉर्ड्स में प्लान बदलने को तैयार हैं। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मैक्कलम ने लॉर्ड्स मैदान के पिच क्यूरेटर से कहा है कि वह ऐसी पिच तैयार करें जिसमें गेंदबाजों के लिए काफी कुछ हो। उन्होंने इसी मैदान पर कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का उदाहरण दिया है। उस मैच में गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिली थी।
मैक्कलम ने पिच क्यूरेटर कार्ल मैक्डरमोट से कहा कि वह पिच में थोड़ी अधिक तेजी, बाउंस पैदा करें। मैक्कलम ने कहा, "ये हर लिहाज से ब्लॉकबस्टर होगा, लेकिन मुझे लगता है कि ये शानदार मैच होगा-खासकर तब जब पिच में काफी कुछ हो।"
आर्चर-बुमराह की वापसी तय
लॉर्डस में अगर पिच गेंदबाजों के मुफीद होती है तो फिर दोनों टीमों के लिए परेशानी हो सकती है और मुकाबला बराबरी का हो सकता है। इसका कारण ये है कि दोनों ही टीमों के पास विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी तय मानी जा रही है।
वह 2021 के बाद पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। सभी जानते हैं कि दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज कितना खूंखार है। वहीं इंग्लैंड ने गस एटकिंसन को भी तीसरे मैच के लिए चुना है और चोट से वापसी कर रहे इस खिलाड़ी का खेलना भी तय माना जा रहा है। एटकिंसन भी सीम और स्विंग से भारत को परेशान कर सकते हैं।
परेशानी इंग्लैंड को भी होगी क्योंकि गिल ने साफ कर दिया है कि तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी। बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण दूसरे टेस्ट में बाहर बैठाया गया था। अब तीसरे में वह खेलेंगे। बुमराह किसी भी पिच पर अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर देते हैं।
अगर उन्हें विकेट से मदद मिल जाए तो फिर बल्लेबाजों की आफत तय। वहीं एजबेस्टन में आकाशदीप ने जिस तरह की गेंदबाजी की उसने भी इंग्लैंड के पसीने छुड़ा दिए। लॉर्ड्स की पिच में मदद होगी तो बुमराह और आकाशदीप की जोड़ी इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर आफत बनकर टूटेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।