Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गिल ने तो डॉन ब्रैडमैन...', नए कप्तान को एजबेस्टन में देख हैरान रह गए टीम इंडिया के पूर्व कोच, बहुत बड़ी बात कह डाली

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 03:57 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ने टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि गिल ने एजबेस्टन मे खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जिस तरह की बैटिंग कि उसने टीम को फायदा पहुंचाया और उसके लिए उन्हें 10 में से 10 नंबर मिलने चाहिए।

    Hero Image
    शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में पहली पारी में दोहरा और दूसरी पारी में शतक जमाया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल की। इस जीत के बाद गिल की चौतरफा तारीफ हो रही है। उसका कारण है उनकी बैटिंग। गिल ने इस मैच में दमदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक जमाया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की बैटिंग देख भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 161 रन निकले थे। वह एक टेस्ट मैच में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। इस के अलावा वह एक टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले भारत के दूसरे और कुल नौवें बल्लेबाज बने थे।

    यह भी पढ़ें- IND Vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में कैसा है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड? 'शुभमन ब्रिगेड' के लिए कड़ी चुनौती

    डॉन ब्रैडमैन की तरह की बल्लेबाजी

    रवि शास्त्री ने गिल की बैटिंग और कप्तानी को देख काफी खुश हैं। गिल की कप्तानी में ये भारत की पहली जीत थी। हेडिंग्ले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार गिल ने बतौर कप्तानी अपनी जीत का खाता खोला। गिल ने स्काय स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "गिल की पारी कप्तान द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है। 10 में से 10 नंबर। मुझे लगता है कि आप एक कप्तान से इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकते। आप सीरीज में एक टेस्ट मैच हार चुके हो। ऐसे में आप आते और ब्रैडमैन की तरह बल्लेबाजी करते हो। 269 और 161. आप मैच जीत जाते हो।"

    दूसरे मैच में किया बदलाव

    शास्त्री ने कहा कि पहले टेस्ट मैच में गिल की कप्तानी स्थिति के हिसाब से कदम उठाने वाली थी। उन्होंने गेंद को पीछा किया था, लेकिन दूसरे मैच में गिल ने बदलाव किया। उन्होंने कहा, "पहले टेस्ट मैच में गिल की कप्तानी प्रतिक्रिया जैसी थी। आपने गेंद को फॉलो किया। अगले मैच में आप काफी सक्रिय हो गए। आपने आकाशदीप को खिलाकर इंग्लैंड की स्थितियों के हिसाब से अपने पास उपलब्ध बेस्ट गेंदबाज को सामने लाकर खड़ा कर दिया। वह आने वाले मैचों में इंग्लैंड को काफी परेशान करेंगे।"

    यह भी पढ़ें- 'उनके खिलाफ एक शब्द नहीं...'Gautam Gambhir के समर्थन में उतरे Yograj Singh; आलोचकों की कर दी बोलती बंद

    comedy show banner