India Vs England 3rd Test: लॉर्ड्स में कैसा है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड? 'शुभमन ब्रिगेड' के लिए कड़ी चुनौती
India Vs England 3rd Test भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ग्राउंड में आज यानी 10 जुलाई से खेला जाना है। भारत ने लॉर्ड्स में कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें केवल 3 में जीत हासिल हुई है। ऐसे में गिल की सेना के लिए यहां जीत हासिल करना एक चुनौती होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test) के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। लीड्स टेस्ट इंग्लैंड ने जीता तो एजबेस्टन टेस्ट भारत के नाम रहा। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और अब तीसरे मुकाबला 10 जुलाई से खेला जाना है। यह मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ग्राउंड में खेला जाएगा।
लॉर्ड्स को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है और यहां जीत हासिल करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता। ऐसे में तीसरे टेस्ट से पहले आइए जानते हैं टीम इंडिया का लॉर्ड्स में टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है?
India Record at Lords: कैसा है लॉर्ड्स का रिकॉर्ड?
भारत ने अब तक लॉर्ड्स (IND Vs ENG 3rd Test at Lords) में 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से केवल 3 मैचों में जीत हासिल हुई है। पहला मैच 1986 में कपिल देव की अगुवाई में और दूसरा साल 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने जीता। तीसरा 2021 में विराट कोहली की कप्तानी क दौरान 151 रन से मैच जीता था।
बता दें कि लॉर्ड्स के मैदान पर भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1932 में खेला था। उस समय भारत की कप्तानी कर रहे थे सी.के. नायडू, जबकि इंग्लैंड की अगुवाई डगलस जार्डिन कर रहे थे।
भारत ने वह मुकाबला 158 रन से हार लिया था। इसके बाद भारत ने लॉर्ड्स में कुल 19 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें से उन्हें केवल 3 मैच में जीत मिली, जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे और 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
ये आकंड़े डरावने तो जरूर है, लेकिन इसमें पॉजिटिविटी ये है कि भारत ने अपने आखिरी 3 मैच जो कि लॉर्ड्स में खेले गए, उसमें से दो मैच में जीत दर्ज की। 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 95 रन से हराया, जबकि 2018 में टीम इंडिया को 159 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था। 2021 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस दौरान पर 151 रन से जीत दर्ज की थी।
वहीं, इस बार टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया लॉर्ड्स में भी जीत हासिल करना चाहेगी।
India Vs England, 3rd Test: Head-To-Head
कुल मैच खेले गए- 138
इंग्लैंड ने जीते- 52
भारत ने जीते- 36
ड्रॉ- 50
IND Vs ENG Head To Head Record In Lord's
लॉर्ड्स के इस मैदान पर भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 1932 में खेला था। भारत ने अब तक जिसमें से 19 टेस्ट जीते है, जिसमें से उन्हें तीन मैच, जबकि 4 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए और बाकी 12 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
कैटेगरी | रिकॉर्ड |
कुल मैच खेले गए | 148 |
पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते | 53 |
बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते | 44 |
ड्रॉ | 51 |
टॉस जीतने वाली टीम ने मैच जीते | 54 (36.49%) |
टॉस हारने वाली टीम ने मैच जीते | 43 (29.5%) |
हाईएस्ट टीम टोटल | 729/9 D- 1930 |
सबसे कम टीम टोटल | 38- आयरलैंड बनाम इंग्लैंड- 24 जुलाई 2019 |
आखिरी मैच कब खेला गया | 11 जून 2025 |
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सवालों में सपाट पिचें, एजबेस्टन टेस्ट के बाद उठने लगे सवाल
IND VS ENG 3rd Test के लिए इंग्लैंड की टीम का एलान
इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी स्क्वॉड का एलान कर दिया है। गस एटकिंसन और जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया गया है।
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: लीड्स में मिली हार से बौखलाया इंग्लैंड, इस गेंदबाज को टीम में किया शामिल
लॉर्ड्स में इंग्लैंड का रिकॉर्ड
वहीं, बातकरें इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट रिकॉर्ड की तो टीम ने यहां 145 मैच खेले है, जिसमें से उसे 59 मैच में जीत मिली हैं और 35 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 51 मुकाबले यहां ड्रॉ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।