IND vs ENG: पहले ही दिन टेस्ट मैच हार गया था इंग्लैंड, खुद कोच ने बताई वजह, बेन स्टोक्स के इस फैसले को बताया बड़ी गलती
भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल की। इस मैच में इंग्लैंड की टीम भारत के सामने कहीं नहीं टिक सकी। हार के बाद इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने बताया है कि उनकी टीम से मैच के पहले ही दिन एक गलती हो गई थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शुभमन गिल की कप्तानी वाली नई नवेली टीम इंडिया ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की बैजबॉल की बैंड बजा दी और उसे डिफेंसिव खेलने पर मजबूर कर दिया। इंग्लैंड तमाम कोशिश के बाद भी मैच ड्रॉ नहीं करा सकी। भारत ने उसे 336 रनों के विशाल अंतर से हरा सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इस हार के बाद टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने बताया है कि उनकी टीम से पहले ही दिन एक गलती हो गई थी जिसके कारण वह मैच हार गए।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 407 रन बनाए। टीम इंडिया दूसरी पारी में 180 रनों की बढ़त के साथ उतरी और अपनी पारी छह विकेट के नुकसान पर 427 रनों पर घोषित कर दी और इंग्लैंड को 608 रनों का टारगेट दिया। मेजबान टीम पांचवें दिन 271 रन बनाकर ही ढेर हो गई।
यह भी पढ़ें- ZIM vs SA: वियान मुल्डर ने कुर्बान कर दिया बड़ा मौका, ब्रायन लारा के रिकॉर्ड पर नहीं आई आंच, कप्तान हो तो ऐसा
स्टोक्स ने कर दी गलती
इंग्लैंड के कोच मैक्कलम ने माना है कि दूसरे टेस्ट मैच में वह अधिकतर समय भारत से पीछे ही रहे और इसका कारण टॉस के समय हुई एक गलती रहा। मैक्कलम ने कहा कि कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का मौका गंवा दिया। उन्होंने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनी जो टीम के लिए घातक साबित हुआ।
मैक्कलम ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जा रहा था हम पीछे टॉस की तरफ देख रहे थे और अपने आप से कह रहे थे कि,'क्या हमने वहां मौका गंवा दिया।' ये शायद सही है। हमने उम्मीद नहीं की थी कि पिच वैसा खेलेगी जैसा खेल रही थी। इसलिए हमने कुछ गलती कर दी। लेकिन हमने 200 रनों पर ही उनके पांच विकेट गिरा दिए थे और इसके बाद हम इस स्थिति का फायदा नहीं उठा सके। जब आप टॉल जीतकर गेंदबाजी चुनतो हो तो उम्मीद नहीं करते हो कि सामने वाली टीम 580 का स्कोर बना देगी।"
जसप्रीत बुमराह का है डर
मैक्कलम ने माना कि सीरीज में आगे इंग्लैंड के लिए चीजें आसान नहीं रहने वाली हैं क्योंकि तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा दिया है कि बुमराह लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में उपलब्ध रहेंगे। मैक्कलम ने कहा, "आकाशदीप ने शानदार गेंदबाजी की। अगसे मैच में बुमराह वापस आ जाएंगे। हम ये बात सुनिश्चित करनी होगी कि हम अच्छे से प्लान करें और तैयारी करें और अगले मैच की चुनौती के लिए तैयार रहें। ये काफी अलग रहने वाला है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।