'जब मैं संन्यास लूंगा...', एजबेस्टन में जीत के बाद ये क्या बोल गए शुभमन गिल; BCCI का ये वीडियो जरूर देखें
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज बराबर करने वाली शानदार जीत का जश्न मनाते हुए कहा कि जब भी वह क्रिकेट से संन्यास लेंगे तो एजबेस्टन में भारत को पहली टेस्ट जीत दिलाना उनकी सबसे सुखद यादों में से एक रहेगा। गिल की कप्तानी की शुरुआत भारत के लीड्स में सीरीज के शुरुआती मैच में हार के साथ हुई थी।

बर्मिंघम, प्रेट्र: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने सीरीज बराबर करने वाली शानदार जीत का जश्न मनाते हुए कहा कि जब भी वह क्रिकेट से संन्यास लेंगे तो एजबेस्टन में इंग्लैंड के विरुद्ध भारत को पहली टेस्ट जीत दिलाना उनकी सबसे सुखद यादों में से एक रहेगा।
25 वर्षीय गिल की कप्तानी की शुरुआत भारत के लीड्स में सीरीज के शुरुआती मैच में हार के साथ हुई थी, लेकिन भारतीय टीम ने शानदार वापसी करके दूसरे मैच में 336 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। भारत की टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान पर यह पहली जीत है।
बोर्ड ने शेयर किया वीडियो
बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में गिल ने कहा कि मुझे इस मैच का अंतिम कैच लेना था और मैं बहुत संतुष्ट और खुश हूं कि हम इस मैच को जीतने में सफल रहे। भारतीय कप्तान ने कहा कि अभी तीन और महत्वपूर्ण मैच होने बाकी हैं। इस मैच के बाद तेजी से बदलाव होगा और मुझे लगता है कि यह अच्छा है क्योंकि अब लय हमारे साथ है।
गिल ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाई। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सभी ने गेंद और बल्ले से योगदान दिया, वह बहुत सकारात्मक बात है। इससे ही कोई टीम चैंपियन बनती है और यह हमारे लिए अच्छे संकेत हैं।
आसान नहीं था कुलदीप को बाहर रखना
भारतीय कप्तान ने माना कि कुलदीप यादव जैसे विश्वस्तरीय स्पिनर को बाहर रखना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को इसलिए प्राथमिकता दी क्योंकि वह टीम को बल्लेबाजी में अतिरिक्त गहराई दे सकते थे और उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया। एजबेस्टन में आकाश दीप और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने कुल 17 विकेट लेकर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। गिल ने दोनों गेंदबाजों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उन दोनों का जबरदस्त प्रदर्शन था। जसप्रीत बुमराह के बिना 20 विकेट लेना बड़ी बात है।
बता दें कि भारतीय टीम पहली बार एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच जीती है। टीम 58 साल से इस मैदान पर टेस्ट खेल रही थी। भारत ने अब एजबेस्टन में 9 टेस्ट खेले हैं और 1 में जीत दर्ज की है। 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, साथ ही 1 मुकाबला ड्रॉ भी रहा है।
ये भी पढ़ें: Akash Deep Sister: ‘मेरी चिंता मत करो, भारत के लिए अच्छा खेलो..’, कैंसर से जंग लड़ रही बहन का भाई आकाशदीप को मैसेज
Soaking it all in with Shubman Gill 😊
Pitch side with the #TeamIndia Captain after the historic Test win at Edgbaston 🙌#ENGvIND | @ShubmanGill
— BCCI (@BCCI) July 7, 2025
ये भी पढ़ें: ऐसे ही ऊंचाइयों पर नहीं पहुंचे आकाश: पिता-भाई को खोया, बहन को कैंसर; भावुक कर देगी एजबेस्टन के स्टार की कहानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।