Akash Deep Sister: ‘मेरी चिंता मत करो, भारत के लिए अच्छा खेलो..’, कैंसर से जंग लड़ रही बहन का भाई आकाशदीप को मैसेज
Akash Deep Sister भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप की बहन अखंड ज्योति सिंह भाई के प्रदर्शन को देखकर भावुक हो गईं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आकाश दीप ने 10 विकेट लिए जिसका श्रेय उन्होंने अपनी कैंसर से जूझ रही बहन को दिया। ज्योति ने बताया कि उन्होंने आकाश को अपनी तबीयत की चिंता न करने और देश के लिए खेलने पर ध्यान देने को कहा था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Akash Deep Sister: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप की बहन अखंड ज्योति सिंह (Akhand Jyoti Singh) एजबेस्टन में भाई के परफॉर्मेंस को देखने के बाद इमोशनल हुई।
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 336 रन से जीता। इस मैच में भारत की जीत में आकाश दीप का अहम योगदान रहा, जिन्होंने कुल 10 विकेट झटके।
अपने मैच विनिंग प्रदर्शन का आकाश दीप ने अपनी बहन को क्रेडिट दिया, जो कि कैंसर से जूझ रही हैं। अब उनकी बहन का रिएक्शन भी सामने आया है।
Akash Deep को बहन अखंड ज्योति का स्पेशल मैसेज
दरअसल, इंडिया टुडे से बातचीत में आकाश दीप (Akash Deep) की बहन ज्योति (Akash Deep Sister Akhand Jyoti Singh) ने ये खुलासा किया है कि इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले उन्होंने भाई आकाश दीप से बात की थी। उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने आकाश दीप को कहा था कि वह उनकी तबीयत की टेंशन ना ले और देश के लिए खेलने पर फोकस करें।
ज्योति ने कहा कि वह बेहद खुश हुई जब उन्होंने अपने भाई का प्रदर्शन देखा। उनके शानदार परफॉर्मेंस से पूरा परिवार जो बूरे वक्त से गुजर रहा हैं, हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई। ज्योति ने ये भी रिवील किया कि वह कैंसर के आखिरी स्टेज पर है और उनके इलाज में अभी 6 महीने और लगेंगे।
इंटरव्यू में आगे उन्होंने कहा,
"यह भारत के लिए गर्व की बात है-उन्होंने 10 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड दौरे से पहले, हम उनसे एयरपोर्ट पर मिलने गए थे। मैंने उनसे कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, मेरी चिंता मत करो, बस देश के लिए अच्छा करो। मैं (कैंसर के) तीसरे चरण में हूं और डॉक्टर ने कहा है कि इलाज छह महीने तक चलेगा, उसके बाद हम देखेंगे।"
ज्योति ने ये भी कहा कि जब आकाश विकेट लेता है तो मुझे बहुत खुशी होती है। जब भी उसे विकेट मिलता है, हम सभी इतनी जोर से ताली बजाना और जय-जयकार करना शुरू कर देते हैं कि कॉलोनी के पड़ोसी पूछते हैं कि क्या हुआ।
यह भी पढ़ें: Akash Deep 10 Wicket: सासाराम के सिकंदर ने बदली कहानी, इंग्लैंड को उसी की धरती पर पिला दिया पानी; रचा इतिहास
उनकी बहन ने खुलासा किया कि एजबेस्टन में भारत की पहली जीत के बाद वीडियो कॉल पर तेज गेंदबाज से बात करने के बाद वह रो पड़ीं। उन्होंने कहा,
"मैच खत्म होने के बाद, हमने वीडियो कॉल पर दो बार बात की और फिर सुबह 5 बजे। आकाश ने मुझसे कहा-चिंता मत करो, पूरा देश हमारे साथ है। उन्होंने इमोशनल होने के लिए कहा कि मैं इसे और नहीं रोक सकता। मैं कोशिश कर रहा था, लेकिन कल मैं खुद को रोक नहीं सका।"
आकाश दीप (Akash Deep Sister) की बहन ने कहा कि ऐसा भाई दुर्लभ होता है। वह हमारी बहुत मदद करता है और हमसे बात किए बिना कुछ भी नहीं करता है। वह परिवार के साथ हर बात शेयर करता है। चूंकि हमारे पिता और सबसे बड़ा भाई अब हमारे साथ नहीं हैं, इसलिए वह ही अब पूरा घर संभाल रहा है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: आकाश दीप ने नो-बॉल पर जो रूट को आउट किया? कमेंटेटर ने अंपायर की गलती बताई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।