Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: आकाश दीप ने नो-बॉल पर जो रूट को आउट किया? कमेंटेटर ने अंपायर की गलती बताई

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 07:26 PM (IST)

    बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप द्वारा इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट को आउट करने से विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जिस गेंद पर रूट बोल्ड हुए वह नो-बॉल थी। इससे क्रिकेट जगत में नई बहस छिड़ गई है।

    Hero Image
    जो रूट को आउट करने के बाद आकाश दीप।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एजबेस्टन टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत हो गई थी। दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के बाद भारत ने इंग्लैंड पर दबाव बना दिया था। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को इस मुकाबले की चौथी पारी में 608 रनों का टारगेट दिया है, जिसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 72 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौथे दिन के आखिरी सेशन में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी को 427 रनों के स्कोर पर घोषित कर दिया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अपने दोनों ओपनिंग बल्लेबाज के अलावा जो रूट के रूप में एक बड़ा विकेट भी गंवा दिया। हालांकि, रूट के आउट होने पर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। सवाल उठने लगे हैं कि क्या रूट को अंपायर की गलती के चलते नो बॉल पर आउट दिया गया?

    बैकफुट नो-बॉल पर छिड़ी बहस

    बता दे कि क्रिकेट में पैर की दो तरह की नो-बॉल होती है। पहले में यदि गेंदबाज का सामने वाला पैर पॉपिंग क्रीज से आगे होता तब अंपायर नो-बॉल का इशारा करते हैं। दूसरी बैकफुट नो-बॉल जब रिटर्न क्रीज पर या उससे बाहर गेंदबाज का पैर होता है। तब गेंद को नो-बॉल करार दी जाती है। आकाश दीप की जिस गेंद पर जो रूट बोल्ड हुए उसमें आकाश दीप का पैर रिटर्न क्रीज के ऊपर हवा में दिख रहा है। इसी को लेकर विवाद खड़ा हो गया।

    क्या कहता है MCC का नियम

    इसको लेकर कॉमेंट्री बॉक्स में रवि शास्त्री और स्टुअर्ट ब्रॉड के बीच चर्चा भी हुई, जिसमें दोनों ने MCC के नियम 21.5.1 की याद दिलाई। उन्होंने बताया कि आकाश दीप का पैर गेंद रिलीज करते समय रिटर्न क्रीज के ऊपर हवा में था और पिच को नहीं छू रहा था। इस कारण ये गेंद पूरी तरह से नियमों के अनुसार सही थी।

    थर्ड अंपायर से हुई गलती

    आमतौर पर बैकफुट नो-बॉल की जांच करना थर्ड अंपायर का काम होता है। हालांकि, पॉल रीफेल ने गेंद की वैधता की जांच करने के लिए हस्तक्षेप नहीं किया, जिससे रूट को वापस पवेलियन लौटना पड़ा। इस फैसले ने क्रिकेट जगत को विभाजित कर दिया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी 5वें दिन कमेंट्री के दौरान इस बारे में बात करते हुए कहा कि यह एक गलत फैसला था।

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG: 'यह हमारे लिए दुर्भाग्य...', शुभमन गिल ने ऐसा क्यों कहा? हैरी ब्रूक के साथ बातचीत का VIDEO वायरल