Akash Deep 10 Wicket: सासाराम के सिकंदर ने बदली कहानी, इंग्लैंड को उसी की धरती पर पिला दिया पानी; रचा इतिहास
आकाश दीप ने दूसरे टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट लेकर (पहली पारी-4 दूसरी पारी-6) इतिहास रच दिया। वह 39 साल बाद इंग्लैंड में 10 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। साल 1986 में चेतन शर्मा ने इंग्लैंड में अंग्रेजों के खिलाफ 10 विकेट चटकाए थे। साथ ही आकाश दीप 21 साल बाद टेस्ट मैचों में SENA देशों में 10 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने आखिरकार बर्मिंघम में टेस्ट मैच जीतने का सूखा खत्म कर दिया है। 58 साल में पहली बार शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। यह सिर्फ एक जीत नहीं, बल्क इतिहास का वो पन्ना है जिसे पलटने में सालों लगे। इस जीत में यूं तो कई हीरो रहे, लेकिन आकाश दीप ने तो कमाल ही कर दिया।
एक कहावत है कि 'एक बिहारी सब पर भारी'। इस मैच में भी यही देखने को मिला। बिहार के सासाराम में जन्मे आकाश दीप ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। आकाश ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे। इस टेस्ट मैच में आकाश दीप ने कुल 10 विकेट लिए। जो एक रिकॉर्ड बन गया। आकाश दीप 21 साल बाद टेस्ट मैचों में SENA देशों में 10 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।
A historic win at Edgbaston 🙌#TeamIndia win the second Test by 336 runs and level the series 1-1 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF #ENGvIND pic.twitter.com/UsjmXFspBE
— BCCI (@BCCI) July 6, 2025
39 बाद हुआ यह करिश्मा
इसके अलावा इंग्लैंड में 39 साल बाद पहली बार 10 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। इससे पहले चेतन शर्मा ने साल 1986 में इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट चटकाए थे। आकाश दीप ने बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स का शिकार किया। इंग्लैंड की पहली पारी में आकाश ने डकेट, ओली पोपी, हैरी ब्रूक और क्रिस वोक्स का विकेट चटकाया था।
इंग्लैंड में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा
- 10/187 आकाश दीप बर्मिंघम 2025
- 10/188 चेतन शर्मा बर्मिंघम 1986
- 9/110 जसप्रीत बुमराह ट्रेंट ब्रिज 2021
- 9/134 जहीर खान ट्रेंट ब्रिज 2007
भारत ने मार लिया मैदान
भारत को आखिरकार बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर जीत हासिल हुई। भारत ने इंग्लैंड को 366 रन से हराया। रनों के लिहाज से विदेशों में यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले विदेशी धरती पर भारत की सबसे बड़ी जीत वेस्टइंडीज के खिलाफ थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।