Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: खत्म हुआ 58 सालों का सूखा, शुभमन गिल बने बर्मिंघम के बादशाह; ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान

    शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम ने 58 साल में पहली बार एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच जीता। पांच मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को मात देकर यह कारनाम किया। गिल पहले ऐसे कप्तान बने जिनकी कप्तानी में भारत ने बर्मिंघम में जीत दर्ज की है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Mon, 07 Jul 2025 04:47 AM (IST)
    Hero Image
    भारत ने पहली बार एजबेस्टन में जीता टेस्ट मैच।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय युवा टेस्ट टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर इतिहास रच दिया। 58 साल में पहली बार भारतीय टीम ने एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच जीता। जो काम पटौदी से लेकर धोनी-कोहली नहीं कर सके, उसे शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने कर दिखाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 366 रन से मात देकर पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने इंग्लैंड को 608 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। भारतीय गेंदबाजों के आगे बैजबॉल फेल हो गया। आकाश दीप ने दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए।

    कप्तान गिल ने रचा इतिहास

    शुभमन गिल पहले भारतीय कप्तान बने जिनकी कप्तानी में भारत ने एजबेस्टन में टेस्ट मैच जीता। इसके अवाला शुभमन गिल 25 वर्ष और 301 दिन की आयु में विदेश में टेस्ट जीतने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि सुनील गावस्कर (26 वर्ष 202 दिन) के नाम थी, जिन्होंने 1976 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी।

    एजबेस्‍टन में भारत बनाम इंग्‍लैंड टेस्‍ट मैच का रिजल्ट

    • जुलाई 1967: इंग्‍लैंड 132 रन से जीता (कप्‍तान- मंसूर अली खान पटौदी)
    • जुलाई 1974: इंग्‍लैंड पारी और 78 रन से जीता (कप्‍तान- अजित वाडेकर)
    • जुलाई 1979: इंग्‍लैंड पारी और 83 रन से जीता (कप्‍तान- श्रीनिवास वेंकटराघवन)
    • जुलाई 1986: मुकाबला ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ (कप्‍तान- कपिल देव)
    • जुलाई 1996: इंग्‍लैंड 8 विकेट से जीता (कप्‍तान- मोहम्मद अजहरुद्दीन)
    • अगस्‍त 2011: इंग्‍लैंड पारी और 242 रन से जीता (कप्‍तान- एमएस धोनी)
    • अगस्‍त 2018: इंग्‍लैंड 31 रन से जीता (कप्‍तान- विराट कोहली)
    • जुलाई 2022: इंग्‍लैंड 7 विकेट से जीता (कप्‍तान- जसप्रीत बुमराह)
    • जुलाई 2025: भारत 366 रन से जीता (कप्तान- शुभमन गिल)

    टेस्ट मैच का हाल

    टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 587 रन बोर्ड पर लगाए। कप्तान शुभमन गिल ने 269 रन की लाजवाब पारी खेली। इसके बाद सिराज ने 6 विकेट लेकर इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर ढेर कर दी और भारत को 180 रन की बढ़त मिली।

    दूसरी पारी भारत ने 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित कर दी। एक बार फिर कप्तान गिल का बल्ला चला और उन्होंने 161 रन की पारी खेली। राहुल-पंत और जडेजा ने अर्धशतक बनाए। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने अर्धशतक जड़ा। आकाश दीप ने 6 विकेट चटकाए। 

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: आकाश दीप ने नो-बॉल पर जो रूट को आउट किया? कमेंटेटर ने अंपायर की गलती बताई