पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बयान से मचाई खलबली, इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मुश्ताक मोहम्मद ने कहा है कि टीम इंडिया में भी एक शाहिद अफरीदी और जब ये खिलाड़ी बल्ला थामता है तो अफरीदी से भी बेहतर होता है। शाहिद अफरीदी को क्रिकेट की दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में गिना जाता है। उनकी तूफानी बैटिंग के चर्चे अभी तक होते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी विश्व क्रिकेट में लंबे समय तक चर्चा का विषय रहे। उनकी तूफानी बैटिंग से लेकर उनकी गेंदबाजी ने सुर्खियां बटोरी। मैदान पर उनका व्यवहार भी कई बार लोगों का ध्यान खींचने में सफल रहा। उनके देश के पूर्व कप्तान मुश्ताक मोहम्मद ने भारत के एक खिलाड़ी की तुलना अफरीदी से की है। उन्होंने भारतीय खिलाड़ी को अफरीदी से बेहतक तक बता दिया है।
मुश्ताक ने भारत के जिस खिलाड़ी की तुलना अफरीदी से की है वो कोई और नहीं बल्कि टेस्ट टीम के नए उप-कप्तान ऋषभ पंत हैं। पंत इस समय टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं जहां पांच मैचों की सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों टीमों 1-1 की बराबरी पर है। पंत ने हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाए थे।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: आकाशदीप की जिस गेंद पर जो रूट हुए बोल्ड, उसे लेकर MCC ने सुनाया बड़ा फैसला, जानिए क्या कहा
पंत है अफरीदी
मुश्ताक ने भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, "ऋषभ पंत भारतीय शाहिद अफरीदी हैं बल्कि जब उनके हाथ में बल्ला होता है तो वह उनसे भी बेहतर होते हैं।"
पंत टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले विकेटकीपर हैं। उन्होंने विदेशी दौरों पर जमकर रन बनाए हैं। पंत के बल्ले से इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में शतक निकले थे।
कोहली को नहीं लेना था संन्यास
मुश्ताक भारतीय क्रिकेट को काफी पसंद करते हैं और जमकर फॉलो भी करते हैं। इस समय वह इंग्लैंड में समय बिता रहे हैं। उनका मानना है कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को अभी टेस्ट से संन्यास नहीं लेना था और वह आसानी से दो साल और खेल सकते थे। उन्होंने कहा, "कोहली आसानी से दो साल और खेल सकते थे। उन्हें यहां टेस्ट टीम के साथ होना चाहिए था। मुझे नहीं पता कि वह रिटायर क्यों हुए।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।