Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली फॉर्म वापसी के लिए पहुंचे पूर्व कोच की शरण में, स्पेशल सेशन रख दूर की कमजोरी, क्या रणजी में दिखेगा असर?

    विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरा अच्छा नहीं रहा था। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कोहली के बल्ले से सिर्फ 190 रन ही निकले थे। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद उनके लिए कमजोर साबित हुई थी। कोहली 12 साल बाद घरेलू क्रिकेट में लौट रहे हैं और इससे पहले उन्होंने भारत के पूर्व कोच के साथ स्पेशल सेशन रख अपनी कमजोरी को दूर करने की कोशिश की।

    By Agency Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 27 Jan 2025 10:45 AM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली ने पूर्व कोच की ली मदद

    पीटीआई, नई दिल्ली: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 30 जनवरी को रेलवे के विरुद्ध होने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले से 13 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे और इसके लिए वह तैयारियों में जुटे हैं।

    बीसीसीआई के सभी केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटरों को घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहने के निर्देश के बाद कोहली 2012 के बाद कोई रणजी मैच खेलेंगे। कोहली का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। वह नौ पारियों में 190 रन ही बना पाए जिससे टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: तिलक वर्मा ने तो गजब कर दिया, चेन्नई में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली भी रह गए पीछे

    इस कमी पर किया काम

    कोहली ने ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर अपने विकेट गंवाए। इन तकनीकी पहलुओं पर काम करने के लिए ही कोहली ने भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच रहे संजय बांगड़ की मदद ली है। बांगड़ कोहली के खेल की अच्छी समझ रखते हैं। कोहली गर्दन की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सौराष्ट्र के विरुद्ध नहीं खेल पाए थे।

    हालांकि इस बीच उन्होंने बांगड़ के साथ एक विशेष अभ्यास सत्र में भाग लिया। इस अभ्यास सत्र में बांगड़ को कोहली को 16 गज की दूरी से थ्रो डाउन करते हुए दिखाया गया। उन्होंने कोहली को लगातार उठती हुई गेंद पर अभ्यास कराया। कोहली बैकफुट पर अपने खेल में सुधार करना चाहते थे और इसलिए उन्होंने संजय बांगड़ की मदद ली।

    बांगड़ के रहते बजा डंका

    बांगड़ जब टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच थे तब कोहली का विश्व क्रिकेट में डंका बज रहा था। कोहली ने 2014 से 2019 तक 80 इंटरनेशनल शतकों में से ज्यादतर शतक बांगड़ के टीम के बल्लेबाजी कोच रहते हुए बनाए। भारत के पूर्व ऑलराउंडर का कार्यकाल खत्म होने के बाद कोहली ने सिर्फ दो इंटरनेशनल शतक बनाए हैं। 2019 के वर्ल्ड कप के बाद बांगड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था और विक्रम राठौर को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था।

    उस समय टीम के सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति करने वाले लोगों में शामिल बीसीसीआई के आधिकारी ने पीटीआई को बताया, "2019 वर्ल्ड कप के बाद जब कोहली से बांगड़ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया था कि बांगड़ के रहते हुए बतौर बल्लेबाज उन्हें काफी फायदा हुआ है।"

    यह भी पढ़ें- कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी, मैच के लिए बनाई गई खास योजना, 10 हजार लोग मुफ्त में देख सकेंगे मैच