Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: तिलक वर्मा ने तो गजब कर दिया, चेन्नई में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली भी रह गए पीछे

    भारत ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को दो विकेट से हरा दिया। इसी के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने टीम की जीत में अहम रोल निभाया और नाबाद 72 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 26 Jan 2025 08:26 AM (IST)
    Hero Image
    तिलक वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली दमदार पारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में भी अपना जलवा कायम रखते हुए इंग्लैंड को दो विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। दूसरे मैच में भारत की जीत के हीरो रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा जिन्होंने नाबाद 72 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान तिलक ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिलक ने 55 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के मारे। उनके अलावा इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने 26 रन बनाए। अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12-12 रनों की पारी खेली। इन सभी के अलावा टीम इंडिया का कोई और बल्लेबाज दहाई के अंक में नहीं पहुंच सका।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जोस बटलर ने बताया आखिर भारत क्यों जीत रहा मैच? तीसरे मुकाबले में गलती सुधारने का कर दिया वादा

    तिलक ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

    तिलक इस मैच में नाबाद लौटे और इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह बिना आउट हुए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने बिना आउट हुए टी20 में 318 रन बनाए हैं। तिलक ने टी20 इंटरनेशनल में पिछली चार पारियों में नाबाद 107, नाबाद 120, नाबाद 19 और नाबाद 72 रन बनाए हैं। तिलक से पहले भारतीय बल्लेबाजों में ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था।

    विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में बिना आउट हुए 258 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर संजू सैमसन हैं जिन्होंने 257 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन का नाम इनके बाद आता है। रोहित ने 253 रनों के साथ ये कारनामा किया है तो वहीं धवन ने 252 रनों के साथ।

    न्यूजीलैंड के बल्लेबाज को छोड़ा पीछे

    वहीं टी20 इंटरनेशनल में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन के नाम था। न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने बिना आउट हुए 271 रन बनाए थे। तिलक के पास अपने इस रिकॉर्ड को और आगे ले जाने का मौका है। वह चार पारियों से नाबाद हैं और आगे भी नाबाद रहते हैं तो मुश्किल रिकॉर्ड बना सकते हैं।

    भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तीन टी20 मैच बचे हैं। तिलक इन तीनों मैचों में अहम रोल निभाएंगे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मुश्किल समय में भारत को संभाला और दूसरा मैच जिताया।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: तिलक वर्मा को छोड़कर सूर्यकुमार यादव ने की अर्शदीप-बिश्नोई की तारीफ, ड्र‍ेसिंग रूम के राज भी उगले