IND vs ENG: तिलक वर्मा को छोड़कर सूर्यकुमार यादव ने की अर्शदीप-बिश्नोई की तारीफ, ड्रेसिंग रूम के राज भी उगले
भारतीय क्रिकैट टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 20 ओवर में 165 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में 8 विकेट खोकर टारटेग चेज कर लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। तिलक वर्मा की नाबाद 72 रन की पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 2 विकेट से हराया। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए जीत आसान लगने लगी थी।
एक छोर पर डटे रहे तिलक
हालांकि, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इसे मुश्किल बना दिया। भारतीय बल्लेबाज लगातार आउट हो रहे थे, लेकिन तिलक वर्मा ने एक छोर संभाले रखा। भारतीय टीम ने 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर टारटेग चेज कर लिया। मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ ही अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई की तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में भी बताया।
For leading in the chase with a 72*(55), Tilak Varma is the Player of the Match 🏆
Scoreboard ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @TilakV9 pic.twitter.com/vkFPg9Yf5H
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
मैच के बाद बोले सूर्यकुमार
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, हमें लगा कि 160 अच्छा टोटल था। हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। जैसा भी हुआ अच्छा हुआ। हम एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेल रहे हैं जो कुछ ओवर भी कर सकता है। हम आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन जैसा कि स्थिति की मांग थी, बल्लेबाजों ने हाथ खड़े कर दिए। तिलक ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे बहुत खुश हूं।
रवि की तारीफ की
सूर्यकुमार यादव ने कहा, रवि बिश्नोई नेट्स पर काफी बल्लेबाजी कर रहा है, वह बल्लेबाजी में योगदान देना चाहता है। साथ ही अर्शदीप को भी नहीं भूलना चाहिए। ड्रेसिंग रूम का माहौल वाकई बहुत अच्छा है। हम जानते हैं कि हम क्या करना चाहते हैं। यदि हम सभी एकमत हों तो अच्छी चीजें होंगी।
ये भी पढ़ें: तोहफा कबूल हो जहांपनाह...जीत का 'तिलक' लगाते ही बीच मैदान सूर्या के साथ कर दी ऐसी हरकत, फैंस का दिल हुआ बाग-बाग
तिलक ने लगाया अर्धशतक
- तिलक वर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 130.91 की स्ट्राइक रेट से 55 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए।
- अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए।
- 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा अंत तक डटे रहे।
- लोअर ऑर्डर में अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने उनका भरपूर साथ दिया।
- सिंह ने 4 गेंदों का सामना किया और 6 रन बनाए।
- दूसरी ओर रवि बिश्नोई 5 गेंदों पर 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd T20I: स्पिनरों ने फिर बनाया दबदबा, तिलक वर्मा की नाबाद पारी; भारत ने लगातार दूसरा मुकाबला जीता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।