तोहफा कबूल हो जहांपनाह...जीत का 'तिलक' लगाते ही बीच मैदान सूर्या के साथ कर दी ऐसी हरकत, फैंस का दिल हुआ बाग-बाग
भारतीय टीम ने दूसरे टी20I में इंग्लैंड को दो विकेट से मात दी। भारत की रोमांचक जीत में तिलक वर्मा ने अहम भूमिका निभाई। तिलक ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 72 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में भारत ने 19.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने चेपॉक में खेल गए दूसरे टी20I मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की इस शानदार जीत में तिलक वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तिलक वर्मा ने भारतीय टीम को विजय का 'तिलक' लगाया। जीत के बाद सूर्या और तिलक को खास अंदाज में जश्न मनाते देखा गया।
दरअसल, आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 6 रन चाहिए था। तिलक ने पहली गेंद पर दो रन लिया और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर मैच खत्म कर दिया। मैच जीतने के बाद तिलक और सूर्या को खास अंदाज में जश्न मनाते हुए देखा गया। दरअसल, सूर्या ने तिलक की उम्दा पारी का सिर झुकाकर और ताली बजाकर स्वागत किया। इस पर तिलक ने भी कप्तान का सिर झुका कर अभिवादन स्वीकार किया।
2️⃣-0️⃣ 🙌
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
Tilak Varma finishes in style and #TeamIndia register a 2-wicket win in Chennai! 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/d9jg3O02IB
इंग्लैंड ने दिया था 166 का लक्ष्य
बता दें कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने कप्तान जोस बटलर (41) और ब्रायडन कार्से (31) की महत्वपूर्ण पारियों के दम पर 165 रन का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से अक्षर और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय भारत मुश्किल स्थिति में पहुंच गया था।
वन मैन आर्मी बने तिलक
भारत 78 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे और हार की ओर अग्रसर था। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा को वॉशिंगटन सुंदर (26) का अच्छा साथ मिला और टीम जीत की पटरी पर लौट आई। हालांकि, सुंदर के आउट होने के बाद मैच फिर रोमांचक हो गया।
अर्शदीप सिंह (6) और रवि बिश्नोई (नाबाद 9) ने तिलका अच्छा साथ दिया। इस दौरान तिलक ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। तिलक ने 55 गेंद पर नाबाद 72 रन बनाए। इस दौरान चार चौके और पांच छक्के जड़े और वन मैन आर्मी बनकर भारत को जीत दिला दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।