Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 2nd T20I: स्पिनरों ने फिर बनाया दबदबा, तिलक वर्मा की नाबाद पारी; भारत ने लगातार दूसरा मुकाबला जीता

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 10:35 PM (IST)

    IND vs ENG 2nd T20I भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला चेन्‍नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया। शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने इंग्‍लैंड को 2 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत की ओर से तिलक वर्मा ने अर्धशतक लगाया।

    Hero Image
    तिलक वर्मा ने भारत को दिलाई जीत। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्‍नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारतीय स्पिनर्स के शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। जोस बटलर ने सबसे ज्‍यादा 45 रन की पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाब में भारतीय टीम ने तिलक वर्मा की फिफ्टी की बदौलत 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 5 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

    सूर्यकुमार यादव ने जीता टॉस

    भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया क्योंकि ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी करना आसान होता है। पिछले मैच की तरह इस बार भी ओपनर फिल साल्ट तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की गेंद पर चकमा खा गए। भारतीय गेंदबाज ने छह रन के कुल स्कोर पर पहले ओवर में ही इंग्लैंड का विकेट लेकर उसके जख्मों पर नमक छिड़क दिया।

    स्पिनर्स ने 6 विकेट चटकाए

    इस मैच में भी सिर्फ एक मुख्य तेज गेंदबाज अर्शदीप और एक तेज गेंदबाजी आलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ उतरी मेजबान टीम की रणनीति साफ थी। वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनरों की फौज ने इतने हमले किए कि अंग्रेज बल्लेबाज बेबस हो गए।

    रही-सही कसर स्पिन आलराउंडर अभिषेक शर्मा ने जेमी स्मिथ का विकेट लेकर कर दी। भारत की तरफ से तेज गेंदबाजों ने सिर्फ दो विकेट लिए जबकि स्पिनरों ने छह विकेट चटकाए। ध्रुव जुरैल के शानदार थ्रो पर ब्राइडन कार्स रन आउट हुए।

    फिर बटलर डटे

    • पिछले मैच में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 68 रन बनाने वाले कप्तान जोस बटलर इस बार भी अकेले दम टिके रहे।
    • उनके 45 रनों के साथ टीम ने 150 का आंकड़ा तो पार किया लेकिन बाकी कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया।
    • कार्स ने जरूर 31 रनों का योगदान दिया। डेब्‍यू टी20 इंटरनेशनल खेल रहे जेमी स्मिथ ने 12 गेंदों पर 22 रन बनाए।
    • हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन ने 13-13 रन का योगदान दिया।
    • भारत की ओर से अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।
    • वहीं अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा को 1-1 सफलता मिली।

    भारत की शुरुआत रही खराब

    166 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की सलामी जोड़ी कुछ खास कमाल नही कर पाई। दूसरे ही ओवर में अभिषेक शर्मा LBW आउट हुए। उन्‍होंने 6 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली। अगले ही ओवर में संजू सैमसन कैच आउट हुए। उन्‍होंने 7 गेंदों पर 5 रन बनाए।

    सूर्या बड़ी पारी नहीं खेल पाए 

    इसके बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। छठे ओवर में सूर्या को ब्रायडन कार्स ने बोल्‍ड किया। स्‍काई ने 7 गेंदों पर 13 रन कूट दिए। हालांकि, वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

    प्‍लेइंग 11 में जगह पाने वाले ध्रुव जुरेल 4 रन ही बना सके। हार्दिक पांड्या ने भी सिर्फ 7 रन की पारी खेली। लोअर ऑर्डर में वॉशिंगटन सुंदर ने 19 गेंदों पर 26 रन बनाए। ऑलराउंडर अक्षर पटेल के बल्‍ले से 2 रन निकले।

    अंत तक डटे रहे तिलक

    17वें ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह पवेलियन लौटे। उन्‍होंने 4 गेंदों का सामना किया और 6 रन बनाए। तिलक वर्मा अंत तक डटे रहे। उन्‍होंने 55 गेंदों पर 72 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 4 चौके और 5 छक्‍के लगाए। रवि बिश्‍नोई 5 गेंदों पर 9 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्‍लैंड की ओर से ब्रायडन कारसे ने 3 विकेट अपने नाम किए।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चेपॉक में भी धुंध है क्या हैरी ब्रूक? समझ से परे 'मिस्ट्री स्पिनर', चक्रव्यूह नहीं भेद पा रहा बल्लेबाज