Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी, मैच के लिए बनाई गई खास योजना, 10 हजार लोग मुफ्त में देख सकेंगे मैच

    रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद विराट कोहली की वापसी हो रही है। 30 जनवरी को विराट कोहली रेलवे के खिलाफ रणजी मैच खेलने उतरेंगे। यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसके लिए डीडीसीए ने खास प्लान बनाया है। स्टेडियम में लगभग 10 हजार दर्शकों की फ्री एंट्री की योजना बनाई गई है। डीडीसीए के अध्यक्ष ने इस बात की पुष्टि की है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 24 Jan 2025 10:51 PM (IST)
    Hero Image
    13 साल बाद रणजी खेलेंगे विराट कोहली। फाइल फोटो

    अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्ली। भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए खेलेंगे। 13 साल के बाद कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी को लेकर अभी से इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इस मैच को लेकर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने बताया कि कोहली की वापसी को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। डीडीसीए उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने के लिए लगभग 10,000 दर्शकों के मेजबानी की व्यवस्था का प्रबंध कर रही है।

    रोहन जेटली ने की पुष्टि

    दर्शकों के लिए नार्थ एंड और ओल्ड क्लब हाउस खोला जाएगा। रोहन जटेली ने कहा कि कुछ स्टैंड में काम चल रहा है, लेकिन जरूरत पड़ने पर उसके बाकी स्टैंड के ग्राउंड फ्लोर पर बैठने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई टिकट जारी नहीं की जाएगी। सभी दर्शक मुफ्त में ये मैच देख सकेंगे।

    13 साल बाद होगी वापसी

    गौरतलब हो कि विराट ने आखिरी बार 2012 में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया था। बीसीसीआई के हाल ही में आए 10 सूत्री दिशा-निर्देश के बाद अंतिम दो चरण के रणजी मुकाबलों में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की है।

    गर्दन में चोट की थी समस्या

    23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ हुए मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेल सके थे। उन्होंने डीडीसीए को बताया था कि वह गर्दन में चोट के कारण यह मुकाबला नहीं खेलेंगे। हालांकि, उन्होंने 30 जनवरी से होने वाले मुकाबले में खेलने की पुष्टि की थी।

    यह भी पढे़ं- रोहित-गिल सब फ्लॉप, Virat Kohli का क्या होगा? Ranji Trophy में स्टार बैटर कब करेगा वापसी

    यह भी पढे़ं- 13 साल बाद होगी विराट कोहली की वापसी, रणजी ट्रॉफी में इस टीम के खिलाफ खेलते नजर आएंगे