रोहित-गिल सब फ्लॉप, Virat Kohli का क्या होगा? Ranji Trophy में स्टार बैटर कब करेगा वापसी
Virat Kohli दिल्ली बनाम सौराष्ट्र के बीच 23 जनवरी से खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2025 का मैच नहीं खेल रहे हैं। किंग कोहली दिल्ली की टीम के आखिरी लीग मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह मुकाबला दिल्ली बनाम रेलवे के बीच 30 जनवरी से खेला जाएगा। बता दें कि विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में मैच खेलने उतरेंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Ranji Trophy's Return Match: भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली मौजूदा समय में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पर्थ टेस्ट में कंगारू टीम के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद कोहली रन बनाने से जूझते नजर आए।
किंग कोहली अब सभी खिलाड़ियों की तरफ रणजी ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे। रणजी ट्रॉफी में जहां वापसी करने पर रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल और पंत हर कोई अपने पहल मैच में फ्लॉप रहा, तो सभी को इंतजार है विराट कोहली का। आइए जानते हैं विराट कोहली कब दिल्ली की टीम के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे?
Ranji Trophy में कब होगी Virat Kohli की वापसी?
दरअसल, विराट कोहली दिल्ली बनाम सौराष्ट्र के बीच 23 जनवरी से खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2025 का मैच नहीं खेल रहे हैं। किंग कोहली दिल्ली की टीम के आखिरी लीग मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह मुकाबला दिल्ली बनाम रेलवे के बीच 30 जनवरी से खेला जाएगा।
बता दें कि विराट कोहली ने अपना आखिरी मुकाबला 2012 में खेला था। अब वह 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरेंगे। 30 जनवरी से दिल्ली बनाम रेलवे का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
अपने आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच में कोहली ने यूपी के खिलाफ पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 43 रन बनाए थे। उनके इस योगदान के बावजूद दिल्ली की टीम को यूपी के हाथों 6 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें: Rohit और Yashasvi की जोड़ी ने फ्लॉप खेल के बावजूद रचा इतिहास, Ranji Trophy में 17 साल बाद हुआ ऐसा कमाल
बता दें कि विराट कोहली रणजी ट्रॉफी 2025 में विराट पहला मैच नहीं खेल रहे, क्योंकि उन्होंने BCCI मेडिकल टीम को सूचित किया है कि उनकी गर्दन में दर्द है। वह इंजेक्शन ले रहे हैं। फिट होने के बाद वह दूसरे मैच से उपलब्ध रहेंगे।
Ranji Trophy में वापसी पर फेल हुए रोहित-गिल, पंत-अय्यर
रणजी ट्रॉफी 2025 में मुंबई की टीम की तरफ से खेलते हुए रोहित शर्मा जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मैच में 3 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, यशस्वी जायसवाल भी 4 रन ही बना सके। अंजिक्य रहाणे 12 रन, श्रेयस अय्यर 11 रन, शिवम दुबे 0 रन बनाकर चलते बने। वहीं, दिल्ली की टीम की तरफ से ऋषभ पंत 1 रन ही बना सके। शुभमन गिल पंजाब के लिए खेलते हुए 4रन बनाकर आउट हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।