रणजी ट्रॉफी मैच के लिए दिल्ली टीम के साथ जुड़े विराट कोहली, प्रैक्टिस के साथ जमकर की मस्ती, Videos हो रहे हैं वायरल
बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट के तवज्जो देने के फैसले के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में लौटने का फैसला किया है और अब वह 30 जनवरी से दिल्ली की टीम के साथ रेलवे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। इससे पहले कोहली मंगलवार को टीम के साथ जुड़े और उन्होंने प्रैक्टिस में हिस्सा लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने वाले हैं। दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने सोमवार को टीम का एलान किया जिसमें विराट कोहली का भी नाम था। विराट आज सुबह टीम से जुड़ गए और अभ्यास भी किया।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली ने अपने राज्य की टीम के खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस में हिस्सा लिया। इसी मैदान पर दिल्ली को 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ मैच खेलना है। इस मैच में कोहली आयुष बडोनी की कप्तानी में खेलेंगे।
यह भी पढ़ें- विराट कोहली की वापसी पर DDCA फैंस को खास तोहफा देने को तैयार, हो गए इंतजाम, आज से शुरू होगी प्रैक्टिस
प्रैक्टिस के साथ मस्ती भी
कोहली ने इस दौरान टीम के खिलाड़ियों के साथ वार्मअप किया। उन्होंने नेट्स प्रैक्टिस में भी हिस्सा लिया और टीम के खिलाड़ियों के साथ मस्ती की। कोहली के प्रैक्टिस के कई वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में वह नेट प्रैक्टिस के लिए तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं एक अन्य वीडियो में वह टीम के खिलाड़ियों के साथ घेरे में फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
Virat Kohli is playing a circle football game with the Delhi Ranji team today.👌(ESPNcricinfo).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 28, 2025
- King Kohli having fun with boys in practice session..!!!! 🐐 pic.twitter.com/evYHO32kSU
फुटबॉल खेलते समय कोहली मस्ती के मूड में नजर आए। उन्होंने टीम के साथियों को भी अपनी मस्ती में शामिल कर लिया। उनके आने से टीम में एक उत्साह नजर आ रहा है। मौजूदा टीम में से सिर्फ नवदीप सैनी ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो कोहली के साथ खेले हैं।
#ViratKohli playing football with his #Delhi #ranjitrophy2025 team at DDCA ground. All eyes on the King.. pic.twitter.com/yCgkXdUcj2
— Dr. Vimal Mohan (@Vimalsports) January 28, 2025
13 साल बाद खास तैयारी
कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले उन्होंने साल 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। विराट कोहली के लिए डीडीसीए ने खास तैयारी की है। यूं तो रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान स्टेडियम का एक ही गेट खुला रहता है, लेकिन कोहली के आने के कारण स्टेडियम के तीन अतिरिक्त गेट फैंस के लिए खोल दिए जाएंगे ताकि वह मैच का लुत्फ ले सकें। रणजी मैच दशर्कों के लिए निशुल्क रहते हैं।
डीडीसीए ने स्टेडियम की सिक्योरिटी को भी बढ़ा दिया है। आमतौर पर स्टेडियम में 10 से 12 निजी गार्ड होते हैं, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि विराट बिना किसी व्यवधान के तैयारी कर सकें। डीडीसीए ने दिल्ली पुलिस को भी सूचित कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।