विराट कोहली की वापसी पर DDCA फैंस को खास तोहफा देने को तैयार, हो गए इंतजाम, आज से शुरू होगी प्रैक्टिस
विराट कोहली 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेलते नजर आएंगे। उनके इस मैच के लिए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने स्पेशल तैयारी कर ली है। डीडीसीए ने फैंस को स्टेडियम में मैच देखने के लिए तीन अतिरिक्त गेट खोलने का फैसला किया है। विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलेंगे।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : 13 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करने को तैयार विराट कोहली मंगलवार से अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास करते दिख सकते हैं। विराट की उपस्थिति को देखते हुए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने भी तैयारियों को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं।
विराट ने अपना अंतिम रणजी मैच गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के विरुद्ध 2012 में खेला था। रेलवे के विरुद्ध 30 जनवरी से होने वाले मुकाबले के लिए सोमवार को विराट का नाम दिल्ली की टीम में शामिल किया गया, जिसकी कप्तानी आयुष बडोनी करेंगे।
यह भी पढ़ें- Virat Kohli की 13 साल बाद रणजी में वापसी, Ayush Badoni की कप्तानी में खेलेंगे किंग; दिल्ली ने किया स्क्वॉड का एलान
जूनियर्स को होगा फायदा
डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने कहा, यह दिल्ली के जूनियर खिलाड़ियों के लिए शानदार अनुभव होगा क्योंकि विराट उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे। टीम में केवल नवदीप सैनी ही हैं, जिन्होंने आईपीएल या भारत में विराट के साथ क्रिकेट खेला है। बाकी किसी खिलाड़ियों ने विराट के साथ क्रिकेट नहीं खेला है।
हो गईं तैयारी
तैयारियों पर शर्मा ने कहा, निश्चित रूप से जब विराट खेलेंगे तो तैयारियां भी करनी होंगी। आमतौर पर स्टेडियम में 10 से 12 निजी गार्ड होते हैं, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि विराट बिना किसी व्यवधान के तैयारी कर सकें। हमने दिल्ली पुलिस को भी सूचित कर दिया है। रणजी मैच दर्शकों के लिए निशुल्क रहते हैं, लेकिन एक स्टैंड ही खुलता है।
लेकिन इस मुकाबले के लिए अंबेडकर स्टेडियम एंड के तीन स्टैंड खोले जाएंगे। गेट नंबर सात, 15 और 16 दर्शकों के लिए खुले रहेंगे। लोग मैच का आनंद ले सकेंगे।
दिल्ली की टीम : आयुष बडोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी, सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाईं, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी, मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल, गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत, जितेश सिंह।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।