IND vs NZ: जीत की हैट्रिक लगाने पर भारत की नजर, रोहित ने बल्लेबाजी से किया परहेज; विराट ने किया स्पिनर्स का सामना
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से टकराएगी। यह मुकाबला 2 मार्च को दुबई स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम ने गुरुवार को अभ्यास किया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने नेट्स में बल्लेबाजी नहीं करने का विकल्प चुना। भारत ने बुधवार को आईसीसी अकादमी मैदान में अंडर लाइट प्रशिक्षण लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विजयी रथ पर सवार भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड से टकराएगी। यह मुकाबला 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम ने गुरुवार को अभ्यास किया।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नेट्स में बल्लेबाजी नहीं की। भारत ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अकादमी मैदान में अंडर लाइट प्रशिक्षण लिया। शुभमन गिल ने अभ्यास नहीं किया, लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है।
बल्लेबाजी से किया परहेज
- रोहित शर्मा को हल्की फिटनेस ड्रिल करते देखा गया।
- भारतीय कप्तान ने नेट्स में बल्लेबाजी करने से परहेज किया।
- उन्होंने स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के साथ काफी समय बिताया।
- पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान रोहित को हैमस्ट्रिंग चोट के कारण मैदान से बाहर रहे थे।
- पाकिस्तान की पारी के दौरान वह तकलीफ में नजर आए थे।
- उन्हें चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता पड़ी।
- हालांकि वह बल्लेबाजी करने आए और 15 गेंदों में 20 रन बनाए थे।
📸📸 Prepping 🆙 for #NZvIND 👌👌#TeamIndia | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/YpL0V6aCKw
— BCCI (@BCCI) February 27, 2025
रोहित ने बनाया प्लाान
नेट प्रैक्टिस छोड़ने के बावजूद रोहित ने भारत के प्रैक्टिस सेशन पर कड़ी नजर रखी। उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर के साथ लंबी चर्चा की। रोहित ने टेनिस रैकेट का उपयोग करके हल्के-फुल्के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी भाग लिया। कोच मोर्ने मोर्कल फिर से टीम में शामिल हो गए हैं। मोर्कल ने टीम के साथ दुबई की यात्रा की थी, लेकिन फैमिली इमरजेंसी के कारण उन्हें साउथ अफ्रीका वापस जाना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: कुदरत के निजाम के चलते मेजबान पाकिस्तान ने कटाई नाक, चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया
विराट ने किया स्पिनर्स का सामना
पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने नेट्स पर स्पिनर्स का सामना किया। इस दौरान उनके अंदर रन की भूख नजर आई। खबरों की मानें तो दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की धीमी और निचली सतहों के विपरीत, भारत ने घास से भरपूर पिच पर प्रशिक्षण लिया।
कोहली ने कई तरह के शॉट्स खेले। ऋषभ पंत ने भी काफी अभ्यास किया। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने नेट्स में कोहली के साथ प्रशिक्षण लिया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं सेमीफाइनल में पहुंच चुकी भारतीय टीम अगले मैच में पंत को मौका दे सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।