Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: जीत की हैट्रिक लगाने पर भारत की नजर, रोहित ने बल्‍लेबाजी से किया परहेज; विराट ने किया स्पिनर्स का सामना

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 06:20 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम से टकराएगी। यह मुकाबला 2 मार्च को दुबई स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम ने गुरुवार को अभ्‍यास किया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने नेट्स में बल्लेबाजी नहीं करने का विकल्प चुना। भारत ने बुधवार को आईसीसी अकादमी मैदान में अंडर लाइट प्रशिक्षण लिया।

    Hero Image
    2 मार्च को भारत का सामना न्‍यूजीलैंड से। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विजयी रथ पर सवार भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्‍यूजीलैंड से टकराएगी। यह मुकाबला 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम ने गुरुवार को अभ्‍यास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नेट्स में बल्लेबाजी नहीं की। भारत ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अकादमी मैदान में अंडर लाइट प्रशिक्षण लिया। शुभमन गिल ने अभ्‍यास नहीं किया, लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है।

    बल्‍लेबाजी से किया परहेज

    • रोहित शर्मा को हल्की फिटनेस ड्रिल करते देखा गया।
    • भारतीय कप्‍तान ने नेट्स में बल्लेबाजी करने से परहेज किया।
    • उन्होंने स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के साथ काफी समय बिताया।
    • पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच के दौरान रोहित को हैमस्ट्रिंग चोट के कारण मैदान से बाहर रहे थे।
    • पाकिस्तान की पारी के दौरान वह तकलीफ में नजर आए थे।
    • उन्हें चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता पड़ी।
    • हालांकि वह बल्लेबाजी करने आए और 15 गेंदों में 20 रन बनाए थे।

    रोहित ने बनाया प्‍लाान

    नेट प्रैक्टिस छोड़ने के बावजूद रोहित ने भारत के प्रैक्टिस सेशन पर कड़ी नजर रखी। उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर के साथ लंबी चर्चा की। रोहित ने टेनिस रैकेट का उपयोग करके हल्के-फुल्के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी भाग लिया। कोच मोर्ने मोर्कल फिर से टीम में शामिल हो गए हैं। मोर्कल ने टीम के साथ दुबई की यात्रा की थी, लेकिन फैमिली इमरजेंसी के कारण उन्हें साउथ अफ्रीका वापस जाना पड़ा था।

    ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: कुदरत के निजाम के चलते मेजबान पाकिस्तान ने कटाई नाक, चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया

    विराट ने किया स्पिनर्स का सामना

    पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच विनिंग शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने नेट्स पर स्पिनर्स का सामना किया। इस दौरान उनके अंदर रन की भूख नजर आई। खबरों की मानें तो दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की धीमी और निचली सतहों के विपरीत, भारत ने घास से भरपूर पिच पर प्रशिक्षण लिया।

    कोहली ने कई तरह के शॉट्स खेले। ऋषभ पंत ने भी काफी अभ्‍यास किया। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने नेट्स में कोहली के साथ प्रशिक्षण लिया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं सेमीफाइनल में पहुंच चुकी भारतीय टीम अगले मैच में पंत को मौका दे सकती है।

    ये भी पढ़ें: Virat Kohli के साथ इस युवा भारतीय खिलाड़ी की तुलना करना कितना सही? पूर्व भारतीय क्रिकेटर बोले- अभी तो समय...