PAK vs BAN: कुदरत के निजाम के चलते मेजबान पाकिस्तान ने कटाई नाक, चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 9वें मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम की टक्कर होनी थी। हालांकि बारिश के कारण रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुकाबला रद हो गया। ऐसे में दोनों ही टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही मेजबान पाकिस्तान टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना लिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 9वें मुकाबले में गुरुवार को मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट टीम आमने-सामने थीं। दोनों ही टीमों को अपने पहले दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में पाकिस्तान और बांग्लादेश को उम्मीद थी कि वह आखिरी मैच में जीत के साथ अपने अभियान का अंत करेंगी। हालांकि, कुदरत का निजाम कुछ और ही था।
बारिश में धुला मुकाबला
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। हालांकि, मुकाबले से पहले ही बारिश शुरू हो गई। इसके बाद लगातार बारिश होती रही। ऐसे में टॉस तक नहीं हो सका। अंत में अंपायर्स ने मुकाबले को रद करने का फैसला लिया। ऐसे में दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया। इस हार के साथ ही पाकिस्तान ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना दिया है।
The ICC #ChampionsTrophy match between Pakistan and Bangladesh is abandoned without a ball bowled 🌧️#PAKvBAN pic.twitter.com/h7uxOhYb9J
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 27, 2025
पाकिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ जब टेस्ट खेलने वाले देश को मेजबानी मिली और वह टूर्नामेंट में कोई भी मुकाबला ना जीत सका हो। केन्या एक मात्र ऐसी टीम है जिसे 2000 में मेजबानी मिली थी और वह अपने पहले ही मैच में भारत से 8 विकेट से हारकर बाहर हो गई थी। तब चैंपियंस ट्रॉफी नॉक आउट फॉर्मेट में खेली जाती थी।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारतीय खेमे में मची खलबली, इन फॉर्म क्रिकेटर हुआ बीमार; ऋषभ पंत की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट
टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। मेजबान टीम को अपने पहले ही मैच न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से हार मिल थी। इसके बाद भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हुआ। भारतीय टीम ने इस हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला बारिश के कारण रद हो गया।
टूर्नामेंट में बांग्लादेश का प्रदर्शन
बांग्लादेश को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी जीत नसीब नहीं हुई। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से रौंदा। अब बांग्लादेश का आखिरी मैच रद हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।