Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs BAN: कुदरत के निजाम के चलते मेजबान पाकिस्तान ने कटाई नाक, चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 04:44 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 9वें मुकाबले में मेजबान पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम और बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम की टक्‍कर होनी थी। हालांकि बारिश के कारण रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुकाबला रद हो गया। ऐसे में दोनों ही टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही मेजबान पाकिस्‍तान टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना लिया है।

    Hero Image
    एक भी मैच नहीं जीत सकी पाकिस्‍तान टीम। इमेज- पीसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 9वें मुकाबले में गुरुवार को मेजबान पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम आमने-सामने थीं। दोनों ही टीमों को अपने पहले दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश को उम्‍मीद थी कि वह आखिरी मैच में जीत के साथ अपने अभियान का अंत करेंगी। हालांकि, कुदरत का निजाम कुछ और ही था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश में धुला मुकाबला

    पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बीच मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। हालांकि, मुकाबले से पहले ही बारिश शुरू हो गई। इसके बाद लगातार बारिश होती रही। ऐसे में टॉस तक नहीं हो सका। अंत में अंपायर्स ने मुकाबले को रद करने का फैसला लिया। ऐसे में दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया। इस हार के साथ ही पाकिस्‍तान ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना दिया है।

    पाकिस्‍तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

    चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ जब टेस्ट खेलने वाले देश को मेजबानी मिली और वह टूर्नामेंट में कोई भी मुकाबला ना जीत सका हो। केन्या एक मात्र ऐसी टीम है जिसे 2000 में मेजबानी मिली थी और वह अपने पहले ही मैच में भारत से 8 विकेट से हारकर बाहर हो गई थी। तब चैंपियंस ट्रॉफी नॉक आउट फॉर्मेट में खेली जाती थी।

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारतीय खेमे में मची खलबली, इन फॉर्म क्रिकेटर हुआ बीमार; ऋषभ पंत की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट

    टूर्नामेंट में पाकिस्‍तान का प्रदर्शन

    टूर्नामेंट में पाकिस्‍तान टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। मेजबान टीम को अपने पहले ही मैच न्‍यूजीलैंड के हाथों 60 रन से हार मिल थी। इसके बाद भारतीय टीम का सामना पाकिस्‍तान से हुआ। भारतीय टीम ने इस हाई वोल्‍टेज मुकाबले में पाकिस्‍तान को 6 विकेट से मात दी। अब पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश का मुकाबला बारिश के कारण रद हो गया।

    टूर्नामेंट में बांग्‍लादेश का प्रदर्शन

    बांग्‍लादेश को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी जीत नसीब नहीं हुई। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में बांग्‍लादेश को 6 विकेट से हराया। इसके बाद न्‍यूजीलैंड ने बांग्‍लादेश को 5 विकेट से रौंदा। अब बांग्‍लादेश का आखिरी मैच रद हो गया है।

    ये भी पढ़ें: 'कोच फटकारता है, गाली देता है...', Champions Trophy के बाद ड्रेसिंग रूम की खबर हुई लीक, जानें क्‍या सच्‍चाई सामने आई?

    comedy show banner
    comedy show banner