Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोच फटकारता है, गाली देता है...', Champions Trophy के बाद ड्रेसिंग रूम की खबर हुई लीक, जानें क्‍या सच्‍चाई सामने आई?

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन रहा। क्योंकि मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम एक मैच शेष रहते बाहर हो गई। पाकिस्तान को भारत और न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच आकिब जावेद के एक बयान ने नई बहस को जन्म दे दिया है। क्रिकेट फैंस इस पर चर्चा कर रहे हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 27 Feb 2025 03:43 PM (IST)
    Hero Image
    भारत के खिलाफ मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन रहा, क्योंकि मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली टीम एक मैच शेष रहते ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। उन्होंने न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ अपने दोनों मैच गंवा दिए, जिसके कारण खिलाड़ियों को विशेषज्ञों और फैंस दोनों की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अंतरिम मुख्य कोच आकिब जावेद ने प्रतियोगिता में निराशाजनक प्रदर्शन के लिए बल्लेबाजों को "डांटने" से इनकार किया। जबकि कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि उन्होंने बल्लेबाजों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने बांग्लादेश मैच से पहले कहा कि वह ऐसी संस्कृति में विश्वास नहीं करते हैं।

    'कोच डांटते हैं और गाली देते हैं'

    उन्होंने कहा, मैं खिलाड़ियों को बिल्कुल नहीं डांटता। क्योंकि हमारी संस्कृति में शिक्षक डांटते हैं, मारते हैं, कोच डांटते हैं और गाली देते हैं। मैं इसमें विश्वास नहीं करता। मैं खिलाड़ियों का सम्मान करता हूं। आप उनकी मदद कर सकते हैं। आप उन्हें जो चाहें अभ्यास करा सकते हैं। मैं वह व्यक्ति नहीं हूं जो लोगों को डांट सकता हूं या उनसे कुछ भी कह सकता हूं।

    पाकिस्तान के लिए यह बनी समस्या

    जावेद ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की स्कोरिंग दर टीम के लिए बड़ी समस्या बन गई है। उन्होंने कहा कि टीमें कभी भी पहले से लक्ष्य तय करके नहीं चलती हैं और परिस्थितियों के हिसाब से खेलती हैं।

    जावेद ने कहा, हम चीजों को मिला-जुला कर खेलते हैं जैसे कि टी-20 वर्ल्ड कप में 220 एक बहुत दूर का लक्ष्य है- हम 120 रन भी नहीं बना पाए। इसलिए, कुल मिलाकर, अगर आप क्रिकेट की बात करें- तो हमने 150-125 रन बनाए- 250 रन बनाने की कोई जरूरत नहीं थी। इसलिए, कुल मिलाकर, हमें अपने खेल में सुधार करना होगा और इसके लिए हमें निरंतरता की आवश्यकता है।

    बता दें कि पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन से शिकस्त मिली। इसके बाद चिरप्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। अब आखिरी मुकाबला बांग्लादेश है।

    यह भी पढ़ें- PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार तो पाकिस्तान के नाम दर्ज होगा शर्मनाक रिकॉर्ड, जानें कैसे